For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Twitter पर छाया 'JAWAN' का जादू,जानिए फैंस को कैसी लगी फिल्म,मिले तगड़े रिएक्शन

इन ट्विटर के रिव्यु को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की जवान बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ा धमाका करने वाली है। अब इंतज़ार रहेगा कल का जब जवान की फर्स्ट डे की कलेक्शन के नंबर्स आने का और ये पता लगाने का की जवान ने कितने रिकॉर्ड तोड़े।

11:50 AM Sep 07, 2023 IST | Kajal Jha

इन ट्विटर के रिव्यु को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की जवान बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ा धमाका करने वाली है। अब इंतज़ार रहेगा कल का जब जवान की फर्स्ट डे की कलेक्शन के नंबर्स आने का और ये पता लगाने का की जवान ने कितने रिकॉर्ड तोड़े।

twitter पर छाया  jawan  का जादू जानिए फैंस को कैसी लगी फिल्म मिले तगड़े रिएक्शन
किंग खान आज  जवान के साथ सिनेमाघरों में एंट्री मार चुकें हैं और चारों और बस और बस जवान की चर्चा हो रही है। बता दें की जवान की हाइप देश में काफी दिनों से बनी हुई थी , शाहरुख़ के फैंस फिल्म के रिलीज़ के लिए अपनी आँखें बिछा कर बैठे हुए थे वहीं फिल्म बिज़नेस वर्ल्ड में भी इस फिल्म की हाइप को देखते हुए सिनेमाघरों के ओनर्स को इस फिल्म की रिलीज़ का काफी दिनों से इंतज़ार था और वो इंतज़ार आज फाइनली ख़त्म हुआ जी हां आज 7 सितंबर को शाहरुख़ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ फाइनली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है और उनके फैंस ने फिल्म देखने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया है। फैंस फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर अपना अपना रिव्यु शेयर कर रहे हैं ,और रिव्यु देख कर तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है की शाहरुख़ कि फिल्म को उनके फैंस ने पहले ही Blockbuster announce कर दिया है। बता दें कि देश भर से उनके फैंस सिनेमा हॉल के अंदर की वीडियोस पोस्ट कर फिल्म के गानों उनपे नाचते नज़र आ रहे हैं और सिनेमा घरों की गूंझ बता रही है कि दर्शकों को शाहरुख़ की फिल्म काफी पसंद आ रही है।
Advertisement

जवान के रिलीज़ के साथ ही फैंस के फिल्म को ले कर रिव्यू आना शुरू हो गए हैं और इन रिव्यू से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है -”शाह रुख की धमाकेदार एंट्री, क्या शानदार तरीके से एटली ने फिल्म का परिचय कराया है, मस्ट वॉच मूवी।”

Advertisement
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ”जवान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, एटली ने एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म देकर अपनी बेहतरीन कला का परिचय दिया।” वहीं एक अन्य यूजर का मानना है- ”जवान के एक रूप में एटली ने एक मास्टरपीस पेश किया, शाह रुख खान का एक्शन धमाल है, फिल्म सुपरहिट।”
इन ट्विटर के रिव्यु को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की जवान बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ा धमाका करने वाली है। अब इंतज़ार रहेगा कल का जब जवान की फर्स्ट डे की कलेक्शन के नंबर्स आने का और ये पता लगाने का की जवान ने कितने रिकॉर्ड तोड़े।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×