बिल गेट्स और अन्य के अकाउंट हैक होने पर Twitter ने कहा- हैकर्स ने हमारे कर्मचारियों के डेटा का किया इस्तेमाल
हैकरों ने हैक किए गए ट्वीटर एकाउंट से किए गए ट्वीट में लोगों से कहा कि अगर वे अनाम बिटकॉइन पते पर 1,000 अमेरिकी डॉलर भेजते हैं तो इसके बदले उन्हें 2,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
10:44 AM Jul 18, 2020 IST | Desk Team
ट्विटर पर अज्ञात हैकरों ने बुधवार को तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज लोगों, नेताओं, मशहूर हस्तियों और कई बड़ी कंपनियों का अकाउंट हैक कर लिया यह मामला प्रत्यक्ष तौर पर बिटकॉइन धोखाधड़ी से जुड़ा है। इस घटना के बाद ट्विटर ने चिंता व्यक्त की औ इसे जल्द ठीक करने की बात भी कह रही है। इस बीच बिटकॉइन घोटाले पर ट्विटर ने एक बार फिर शनिवार को सफाई दी है।
Advertisement
ट्विटर की तरफ से कहा गया है, ”हमारा मानना है कि हैकर्स ने सोशल इंजीनियरिंग के जरिए कुछ ट्विटर कर्मचारियों को निशाना बनाया। उन्होंने ट्विटर की आंतरिक प्रणालियों (टू-फैक्टर सुरक्षा प्रणालियों) तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों के डेटा का इस्तेमाल किया।”
ट्विटर ने आगे कहा कि “हमारी जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने 130 ट्विटर अकाउंट को हैक करने के लिए हमारी इंटरनल सपोर्ट टीम के पास मौजूद टूल्स का इस्तेमाल किया है। उनमें से 45 अकाउंट्स के लिए हैकर्स पासवर्ड रीसेट और लॉगिन करने के साथ-साथ ट्वीट भेजने में सक्षम थे।” वहीं इसमें शामिल आठ ट्विटर अकाउंट के लिए, हैकर्स ने हमारे “आपके ट्विटर डेटा” टूल के माध्यम से खाते की जानकारी डाउनलोड करने का कदम उठाया।
बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन, माइक ब्लूमबर्ग और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के सीइओ एलोन मस्क के ट्विटर अकाउंट हैक हुए हैं। इसके अलावा मशहूर हस्ती कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी किम कर्दाशियां वेस्ट के अकाउंट भी हैक हुए।
हैकरों ने हैक किए गए ट्वीटर एकाउंट से किए गए ट्वीट में लोगों से कहा कि अगर वे अनाम बिटकॉइन पते पर 1,000 अमेरिकी डॉलर भेजते हैं तो इसके बदले उन्हें 2,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। हालांकि इस बात के सबूत नहीं है कि इन अकाउंट के उपयोगकर्ताओं को निशाना बनाया गया बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस हैकिंग के जरिए उनके ट्विटर फोलॉअरों को निशाना बनाया गया।
बाइडेन की प्रचार टीम ने कहा कि ट्विटर टीम ने उनके अकाउंट को इस हैक के कुछ मिनट के भीतर ही लॉक कर दिया और ये ट्वीट हटा दिए। वहीं ओबामा कार्यालय ने इस पर टिप्पणी नहीं की है। एफबीआई ने कहा कि वह ट्विटर की सुरक्षा में सेंध से वाकिफ हैं, हालांकि उसने आगे इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
ट्विटर की सपोर्ट टीम ने बुधवार को कहा कि उनका मानना है कि कुछ ऐसे लोगों ने इस हैक को अंजाम दिया है जो पहले ट्विटर की आंतरिक प्रणाणी और तरीकों की जानकारी रखने वाले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के कर्मचारियों को सफलतापूर्वक निशाना बना चुके हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिटकॉइन इस तरह की धोखाधड़ी का बड़ा जरिया है। जैसे ही इस जाल में फंसने वाला कोई व्यक्ति संबंधित पते पर धन भेजता है, वहां से धन वापस लाना नामुमकिन है क्योंकि किसी भी संस्था के पास इसकी जिम्मेदारी नहीं है और पूरी प्रक्रिया जटिल है।
World Corona : दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप तेज, पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख के करीब
Advertisement