For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली: नकली करेंसी छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी से दो आरोपी गिरफ्तार

11:52 PM Jul 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
दिल्ली  नकली करेंसी छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़  यूपी से दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नकली करेंसी नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों, अदनान और दानिश, को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 44,500 रुपए की नकली भारतीय करेंसी, रंगीन प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर और नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला ग्रीन टेप बरामद किया गया। स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 100 रुपए के नकली नोटों का प्रचलन हो रहा है। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार की अगुवाई में एक टीम ने जांच शुरू की। पता चला कि अमरोहा के कुछ लोग नकली नोट छापकर बाजार में फैला रहे हैं।

अमरोहा से गिरफ्तार दो आरोपी

जांच के दौरान दो आरोपियों, अदनान (22 वर्ष) और दानिश (22 वर्ष), दोनों अमरोहा, उत्तर प्रदेश के निवासी, की पहचान हुई। पुलिस ने 20 जून दिल्ली के दल्लूपुरा क्षेत्र में एक जाल बिछाया, जहां अदनान नकली नोटों की खेप देने आया था। उसे मौके पर पकड़ लिया गया और उसके पास से 100 रुपए के 300 नकली नोट (कुल 30,000 रुपए) बरामद किए गए। पूछताछ में अदनान ने बताया कि वह अपने दोस्त दानिश के साथ मिलकर अमरोहा में दानिश के घर पर रंगीन प्रिंटर से नकली नोट छापता था। इसके बाद पुलिस ने अमरोहा में दानिश के घर पर छापा मारा, जहां से 200 रुपए के दो और 100 रुपए के 141 नकली नोट (कुल 14,500 रुपए) बरामद किए गए। साथ ही, नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर और अन्य सामान भी जब्त किया गया। इस मामले में दिल्ली के स्पेशल सेल थाने में धारा 179 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में अदनान ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और वह एक पैथोलॉजी लैब में सैंपल कलेक्शन बॉय था। आर्थिक तंगी के कारण उसने नकली नोट छापने का धंधा शुरू किया। एक व्यक्ति ने उसे यह तकनीक सिखाई थी। उसने अपने दोस्त दानिश को भी इसमें शामिल किया, जो आठवीं तक पढ़ा है और पहले एक फैक्ट्री में मजदूर था। दोनों छोटे मूल्य (100 रुपए) के नोट छापते थे, क्योंकि उनकी जांच कम होती है और इन्हें बाजार में आसानी से चलाया जा सकता है। यह गिरोह पिछले चार-पांच महीने से सक्रिय था। पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने बताया कि इस रैकेट के अन्य कनेक्शनों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नकली करेंसी के खिलाफ यह कार्रवाई संगठित अपराध पर नकेल कसने की दिशा में अहम कदम है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×