For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्केट में आया ढाई किलो का 'योगी आम' CM YOGI भी देखकर चौंक गए

04:27 PM Jul 04, 2025 IST | Shivangi Shandilya
मार्केट में आया ढाई किलो का  योगी आम  cm yogi भी देखकर चौंक गए

आम का सीजन शुरू है। इस सीजन में आप तरह-तरह के आम देख रहे होंगे। इस मौसम में आप कई किस्म के आम खाए भी होंगे। ऐसे में एक आम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने तीन दिवसीय यूपी आम महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इसमें जब "योगी आम" किस्म के आम पर उनकी नजर पड़ी, तो वो हंसने लगे।

सीएम योगी (CM YOGI) ने हंसते हुए कहा, "ढाई से तीन किलो वाले आम देखकर आश्चर्य होता है। ये सिर्फ स्वाद में ही नहीं बिक रहे, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश का गौरव भी बढ़ा रहे हैं। यह महोत्सव 800 से अधिक आमों की प्रदर्शनी का मंच बना। लखनऊ की दशहरी, वाराणसी का लंगड़ा, गोरखपुर का गवरजीत, बस्ती की आम्रपाली और मेरठ-बागपत की रटोल जैसी आमों ने दर्शकों को आकर्षित किया।"

सीएम योगी (CM YOGI) ने बताया कि सरकार ने आम महोत्सव को किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक मजबूत जरिया बताया है। सीएम योगी ने कहा कि इस तरह के महोत्सव सिर्फ फलों की प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की संकल्पना को ज़मीन पर उतारने का एक व्यावहारिक पहल भी है.

सीएम योगी (CM YOGI) ने आगे कहा, "हमारे अन्नदाता किसानों द्वारा तकनीक का उपयोग करते हुए अपने खून और पसीने की कमाई से जो बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है, आज उसका परिणाम हम सभी को देखने को मिल रहा है. एक किसान और बागवान जब खुशहाल होता है तो उसका असर प्रदेश और देश की विकास दर पर पड़ने के साथ ही 'विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि में भी सहायक होता है।

 

ALSO READ:Pakistan सेना का दावा, अफगानिस्तान की सीमा से घुसपैठ कर रहे 30 आतंवादियों का मार गिराया

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×