Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुरूग्राम में हनीट्रैप करने को लेकर दो धरे गये, मुख्य आरोपी फरार

गुरूग्राम पुलिस ने कथित रूप से एक व्यक्ति का हनीट्रेप करने (मोहपाश में लेने) और उसे अगवा करने को लेकर बृहस्पतिवार को दो लोगों को पकड़ा।

10:06 PM Jun 09, 2022 IST | Desk Team

गुरूग्राम पुलिस ने कथित रूप से एक व्यक्ति का हनीट्रेप करने (मोहपाश में लेने) और उसे अगवा करने को लेकर बृहस्पतिवार को दो लोगों को पकड़ा।

गुरूग्राम पुलिस ने कथित रूप से एक व्यक्ति का हनीट्रेप करने (मोहपाश में लेने) और उसे अगवा करने को लेकर बृहस्पतिवार को दो लोगों को पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी महिला अब भी फरार है तथा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान राजस्थान के जयपुर के दिनेश चौधरी एवं हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नितिन के रूप में हुई है।
Advertisement
व्हाटसएप्प के जरिए साधा था संपर्क
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी की धर-पकड़ की कोशिश चल रही है जिसने सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपना नाम तनु शर्मा बताया है। यहां वातानुकूलन मेकेनेकि के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस शिकायत में कहा था कि वह व्हाट्सअप के माध्यम से शर्मा के संपर्क में आया था जिसने उसे सेक्टर 29 के एक होटल में उसे मिलने बुलाया।
यौन संबंध बनाने के लिए किया गया मजबूर, बनाया वीडीयो – पीडीत
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे शर्मा के साथ यौन संबंध बनाने के मजबूर किया गया और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों ने इस हरकत का वीडियो बना लिया। उसका कहना है कि गिरोह के सदस्यों ने कथित रूप से उसे पीटा और होटल के एक कमरे में बंधक बना लिया जहां से कुछ दिनों बाद भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
आरोपियों पर भादसं की धाराएं 325 (जानबूझकर चोट पहुंचना) , 342 (गलत ढंग से बंधक बनाना), 377 (अप्राकृतिक यौनाचार), 379 -बी (जबरन झपटना), 506 (आपराधिक धौंसपट्टी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत सेक्टर 29 थाने में मामला दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (डीएलएफ) संजीव बलहारा ने कहा कि हमारी टीम लगी है और महिला की धरपकड़ के लिए छापा मारा जा रहा है।
 
Advertisement
Next Article