Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दो आयुष अस्पताल स्थापित किए जाएंगे : महिन्द्रा

NULL

08:35 AM Jun 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार आयुष मिशन स्कीम तहत राज्य के दो जिलों में पचास बिस्तरों वाले दो नए आयुष अस्पताल शीघ्र स्थापित करेगी। इन सरकारी अस्पतालों में एक छत के नीचे आयुर्वैद, यूनानी, योग व नैचरोपैथी और होम्मयोपैथी पद्धतियों से होने वाले आऊटसोरस और इंडोर ईलाज उपलब्ध करवाये जाएगें।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इन अस्पतालों के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा जिस पर 12.5 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इन आयुष अस्पतालों द्वारा राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए यकीनी तौर पर दी जाएगी। श्री महिन्द्रा द्वारा बताया गया कि विभाग के अधिकारियों की यत्नों से सरकारी आयुर्वैदिक अस्पताल लुधियाना में थैलेसीमिया के ईलाज  संबंधी केन्द्र स्थापित करने के लिए छत्तीस लाख रूपये के फंड स्वीकृत किए गए है। और शीघ्र ही लुधियाना में थैलेसीमिया का आयुर्वैदिक पद्धति से  ईलाज शुरू कर दिया जाएगा।

इससे पंजाब के थैलेसीमीया पीडि़त मरीज जो अहमदाबाद  गुजरात में ईलाज करवाने के लिए जाते है उनका ईलाज राज्य में ही किया जा सकेगा। इस आयुर्वैदिक पद्धति से होने वाले ईलाज को शुरू करने के लिए राज्य के सात आयुवैर्दिक मैडीकल अधिकारियों को अहमदाबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार ने आयुर्वैद की प्राचीन महत्ता को ध्यान में रखते हुये इसको पुन स्थापित करने के लिए विशेष रूपरेखा तैयार की है। जिस के अधीन आयुष अस्पतालों में भी ऐमरजैंसी सेवाओं की शुरूवात की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए देने के लिए वचनबद्ध है।

जिस के लिए विभाग में उच्च स्तर पर सुधार किये जा रहे है उन्होने बताया कि विभाग अधीन 463 गांव और 47 अर्बन सरकारी  आयुर्वैदिक  डिस्पैसरियां, 17 स्वास्थ्य केन्द्र , पांच आयुर्वैदिक अस्पताल, एक पंचकर्मा केन्द्र , एक योग व नैचरोपैथी यूनिट , मोहाली और सैंट्रल स्कीम तहत ड्रग टैस्टिंग लैब, पटियाला में काम कर रही है इन संस्थाओं का विकास करके और सुविधाजनक बनाया जाएगा।

उन्होने कहा कि ड्रग टैस्टिंग लैब पटियाला के साथ आयुवैँदिक दवाईयों का स्तर उंचा उठाने के लिए हर पक्ष से टैस्टिंग करके गुणवत्ता वाली दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है और राज्य के सभी आयुष अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवाईयंा भी दी जा रही है।

– उमा शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article