बाल संप्रेषण गृह से 2 बाल अपचारी फरार
NULL
04:56 PM Jul 13, 2017 IST | Desk Team
ये मामला राजस्थान में धौलपुर का है जहां आज धौलपुर के राजकीय बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह से आज सुबह दो बाल अपचारी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक दोनों बाल अपचारी शौच के बहाने गार्ड को चकमा देकर सीढिय़ों से चढ़े और गेट का ताला खोल कर छत के सहारे फरार हो गए। बताया जाता है कि बाल अपचारियों की फरारी के दौरान वहां बिजली नहीं थी। इस कारण सीसीटीवी फुटेज में बालकों की तस्वीर नहीं आ सकी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मनोज आर्य ने बताया कि फरार बाल अपचारियों में से एक पोस्को एक्ट और दूसरा बाइक चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह में निरुद्ध था। पुलिस ने नाकेबंदी कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement