Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार के सीतामढ़ी से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, 15 दिनों तक नोएडा में रहे

भारत में बिना वीजा के प्रवेश कर कई दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद सीमापार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को बिहार पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

04:28 PM Jun 13, 2022 IST | Desk Team

भारत में बिना वीजा के प्रवेश कर कई दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद सीमापार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को बिहार पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के सीतामढ़ी स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। भारत में बिना वीजा के प्रवेश कर कई दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद सीमापार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को बिहार पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राज के अनुसार इन विदेशियों को रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा । उन्होंने कहा कि उन दोनों के पास चीनी पासपोर्ट था लेकिन वीजा नहीं था। दोनों की पहचान लू लंग (28) और युआन हेलांग (34) के रूप में की गयी है।

बिहार के गोपालगंज में नूपुर शर्मा के समर्थन में रातों रात लगे पोस्टर, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

उन्होंने कहा कि जब दोनों टैक्सी से उतरकर पैदल नेपाल जाने की कोशिश की तब उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान चीनियों ने बताया कि वे लिफ्ट लेकर नेपाल से भारत में घुसे थे और नोएडा चले गये थे जहां वे किसी परिचित के यहां करीब 15 दिनों तक ठहरे।
एसएसबी ने एक बयान में कहा कि उनके मोबाइल फोन के रिकार्ड एवं अन्य सामानों के सरसरी परीक्षण से पता चला कि दानों ही किसी वित्तीय धोखाधड़ी धंधे का हिस्सा हैं। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों के खिलाफ विदेशी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
Advertisement
Next Article