रतलाम स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई हैं, जहाँ एक्सप्रेस ट्रैन की दो बोगियां पटरी से उतर गई और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल, रतलाम स्टेशन के निकट इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये थे, जिससे रेलमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
03:43 PM Jul 16, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई हैं, जहाँ एक्सप्रेस ट्रैन की दो बोगियां पटरी से उतर गई और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल, रतलाम स्टेशन के निकट इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये थे, जिससे रेलमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वही उन्होंने कहा कि इंदौर-उदयपुर ट्रेन (19329) के दो डिब्बे शुक्रवार रात को पटरी से उतर गये। उन्होंने बताया कि हालांकि इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के तहत आने वाले मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही शनिवार दोपहर तक बहाल कर दी जाएगी।
रात में साढ़े नौ बजे पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजस्थान के उदयपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का एक ‘सीटिंग-कम-लगेज रैक’ (एसएलआरएस) डिब्बा और एक सामान्य डिब्बा रतलाम स्टेशन के निकट आधा किलोमीटर दूर रात लगभग साढ़े नौ बजे पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
हालांकि, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित रेलवे के कई अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। मीणा ने कहा कि एक राहत ट्रेन मौके पर भेजी गई और इंदौर-उदयपुर ट्रेन दो घंटे की देरी के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस बीच इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन (14802) का मार्ग बदल दिया गया है जबकि रतलाम से इंदौर के डॉ. आंबेडकर नगर जाने वाली एक विशेष ट्रेन को शनिवार को रद्द कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement