मुठभेड़ में दो बदमाश काबू
NULL
गोहाना: एसआइटी गोहाना पुलिस ने बुधवार शाम को मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को काबू कर लिया। बदमाशों ने पुलिस ने करीब सात-आठ फायर किए और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में करीब दस से अधिक फायर किए। बदमाशों से दो पिस्तौल व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। बदमाश गोहाना, गुरुग्राम, रोहतक व फरुखनगर में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसआइटी गोहाना इंचार्ज राजीव कुमार को बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे गुप्त सूचना मिली कि बदमाश गांव जागसी निवासी रवि पुत्र रामदिया और जगता पुत्र आनंद पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोहाना से होकर जींद की तरफ जाने वाले हैं। इन बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिल कर गत माह 11 अगस्त को गांव गामड़ी में गरीबू को भी गोली मारी थी।
गरीबू गोली लगने से जख्मी हो गया था। सूचना मिलने पर एसआइटी की टीम ने जींद रोड स्थित बाइपास के पास नाका लगा दिया। कुछ समय बाद पल्सर मोटरसाइकिल पर रवि व जगता बाइपास पर पहुंचे। जगता मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि रवि पीछे बैठा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब सात-आठ राउंड फायर किए और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दस से अधिक फायर किए। पुलिस ने मौके पर रवि को दबोच लिया जबकि जगता भाग कर ‘वार के खेत में घुस गया। एसआइटी इंचार्ज राजीव कुमार ने डीएसपी राजीव देशवाल, शहर थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल व सदर थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद डीएसपी व दोनों थानों की टीमें भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ज्वार के खेत के चारों और फैल गई और सर्च अभियान चलाया। करीब सवार पांच बजे पुलिस ने जगता को काबू कर लिया। इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गोहाना, रोहतक, गुरुग्राम व फरुखनगर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रखा है। पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। बृहस्पतिवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी राजीव देशवाल ने एसआइटी टीम का हौसला बढ़ाया।