Boys Hostel में 2 दोस्त बने एक दूसरे के जानी दुश्मन, नहीं देखी होगी कभी ऐसी लड़ाई
Hostel Two Friends Fight Video: सोशल मीडिया पर एक हॉस्टल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख पाएंगे कि दो दोस्त के बीच खटास पड़ जाती है। दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं।
हॉस्टल के दो दोस्त पड़ी खटास
सोशल मीडिया में आपने तमाम तरह के वीडियोज देखें होंगे। इनमें कई वीडियो हसांने के साथ-साथ डरा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां हॉस्टल में दो दोस्त (Hostel Two Friends Fight Video) के बीच खटास पड़ जाती है। वह एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं। बता दें एब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।
दोनों बने एक-दूसरे जानी दुश्मन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में दो दोस्त आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। एक दोस्त दूसरे दोस्त पर चोरी का इल्जाम लगाता है। पहले तो वह बातों-बातों में गलतफहमी (Hostel Two Friends Fight Video) दूर करने की कोशिश करता है। लेकिन इतने में ही एक दोस्त दूसरे दोस्त को थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ खाने के बाद दूसरे दोस्त का पारा भी हाई हो जाता है वह भी एक थप्पड़ दूसरे दोस्त को मार देता है। देखते ही देखते दोनों आपस में चूहे-बिल्ली की तरह (Hostel Two Friends Fight Video) लड़ने लगते हैं और कमरे में रखी हुई चीजें भी बिखर हुई नजर आती है। इस दौरान दोनों एक दूसरे को गंदी-गंदी गालियां भी देते दिखाई देते हैं। वहीं वीडियो कोअब तक इसे 80000 के करीब बार देखा जा चुका है।
Kalesh inside hostel room b/w Two Bois over Black t-shirt caught other guy while stealing wallet
pic.twitter.com/ts2FhJFuiY— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 10, 2024
Courtesy: वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
बता दें कि लोग वीडियो पर (Hostel Two Friends Fight Video) अपने रिएक्शन शेयर दिया है। जिसमें एक यूजर ने कमेंट किया है कि 'जो लड़के मजा ले रहे हैं वह आपके असली दुश्मन है इसे दूर रहिए।' एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा 'सीनियर छापरी वर्सेस जूनियर छापरी।' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा' भाई साइड से कुर्सी रखी थी उठाकर मारनी थी ना।'
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।