Top NewsIndiaWorld
Other States | HaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दो भावी सम्राट महारानी एलिजाबेथ को जुबली कंसर्ट में करेंगे सम्मानित, बेकहम भी होंगे शामिल

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित चार-दिवसीय प्लेटिनम जुबली समारोहों के तीसरे दिन शनिवार को बकिंघम पैलेस के सामने एक विशेष संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो भावी सम्राट महारानी को सम्मान प्रदान करेंगे।

01:58 AM Jun 05, 2022 IST | Shera Rajput

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित चार-दिवसीय प्लेटिनम जुबली समारोहों के तीसरे दिन शनिवार को बकिंघम पैलेस के सामने एक विशेष संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो भावी सम्राट महारानी को सम्मान प्रदान करेंगे।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित चार-दिवसीय प्लेटिनम जुबली समारोहों के तीसरे दिन शनिवार को बकिंघम पैलेस के सामने एक विशेष संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो भावी सम्राट महारानी को सम्मान प्रदान करेंगे।
Advertisement
महारानी के पुत्र प्रिंस चार्ल्स और परपौत्र प्रिंस विलियम समारोह में आने वाले 22,000 लोगों को संबोधित करेंगे, इतना ही नहीं टेलीविजन पर लाखों लोग इस मौके के गवाह बनेंगे।
यह कार्यक्रम महल के बाहर विक्टोरिया मेमोरियल के आसपास बने एक अस्थायी एम्फी-थिएटर में आयोजित होगा।
डेविड बेकहम और टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानू भी समारोह में भाग लेंगे, जबकि डायना रॉस 15 वर्षों में अपने पहले यूके लाइव प्रदर्शन के साथ शो का समापन करेंगी।
संगीत कार्यक्रम में एल्टन जॉन द्वारा पहले से रिकॉर्ड प्रस्तुति को भी प्रदर्शित किये जाने की उम्मीद है।
बारिश के पूर्वानुमान के साथ 96 वर्षीय महारानी के शाम के आउटडोर कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद नहीं है। महारानी ने शनिवार को होने वाले घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भी शिरकत नहीं की। उनकी बेटी राजकुमारी ऐनी उनका प्रतिनिधित्व किया। राजकुमारी शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ रॉयल बॉक्स में नजर आईं। प्रतियोगिता में उपस्थित भारी भीड़ के साथ वह खुशी का इजहार करते और झंडे लहराते देखी गईं।
महारानी को घोड़ों की शौकीन माना जाता है और वह अपने इतने लंबे शासन काल में वह इक्का-दुक्का बार ही एप्सम डर्बी से वंचित रही होंगी।
एक घुड़सवार ने बीबीसी से कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि महारानी टेलीविजन पर इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता को देखेंगी,क्योंकि वह डर्बी से बहुत अधिक लगाव रखती हैं।’’
महारानी को हाल ही में घूमने-फिरने में समस्या आने लगी है। पिछले दो दिनों में यह दूसरी बार है कि महारानी चलने-फिरने की समस्या की वजह से निर्धारित कार्यक्रम में नहीं जा पाई हैं और इस वजह से लोग उन्हें नजदीक से देखने से वंचित हो गये हैं।
महारानी ने शुक्रवार को लंदन में सेंट पॉल कैथेडरल की ओर से आयोजित ‘धन्यवाद ज्ञापन’ समारोह में हिस्सा नहीं ले पाई थी। हालांकि प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन शाही परिवार के उन 50 सदस्यों में शामिल थे, जो महारानी को सम्मानित करने के लिए वहां इकट्टा थे।
शाही परिवार के कर्तव्यों से पीछे हटकर दो साल पहले कैलिफोर्निया चले जाने के बाद से हैरी और मेगन की ब्रिटेन में यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।
रिश्तों में आई गर्माहट के एक अन्य संकेत के तौर पर शाही परिवार ने ट्वीट करके प्रिंस हैरी और मेगन की बेटी लिलिबेट को पहली वर्षगांठ की बधाई दी।
शाही परिवार के आधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया था, ‘‘लिलिबेट को पहली वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं।’’ लिलिबेट शनिवार को एक साल की हो गयी। वह और उसका बड़ा भाई आर्ची इस यात्रा के दौरान सामने नहीं आए हैं।
Advertisement
Next Article