Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Air Force planes crash: भारतीय वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना के दो विमानों की एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं…

08:52 AM Mar 07, 2025 IST | Shera Rajput

भारतीय वायुसेना के दो विमानों की एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं…

भारतीय वायुसेना के दो विमानों की एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुईं। पहला हादसा हरियाणा के अंबाला में हुआ, जहां एक जगुआर लड़ाकू विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दूसरी घटना पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में हुई, जहां एक एएन-32 परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश

अधिकारियों ने पुष्टि की कि दोनों ही घटनाओं में पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहे। वायुसेना ने बताया कि जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से गिरा, जबकि एएन-32 विमान की दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आधिकारिक बयान

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, “आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान, एक जगुआर विमान सिस्टम में खराबी के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” वायुसेना ने दोनों घटनाओं की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

समय और स्थान

जगुआर विमान की दुर्घटना दोपहर करीब 3:45 बजे (पौने चार बजे) हुई। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर सुरक्षित रूप से इजेक्ट कर लिया। पंचकूला जिले के रायपुर रानी पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि विमान मोरनी पहाड़ियों के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

आगे की कार्रवाई

भारतीय वायुसेना ने दोनों घटनाओं की गहन जांच के आदेश दिए हैं ताकि दुर्घटनाओं के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article