Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मध्य प्रदेश के उमरिया में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत, एक घायल

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के उमरिया में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

03:11 AM Nov 03, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के उमरिया में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

वन विभाग की 50 लोगों की तीन टीमें तलाश में जुटी

मध्य प्रदेश में यह घटना शनिवार को उमरिया जिले के चंदियापुर के पास देवरी कलां गांव में हुई। वन विभाग के एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि वन विभाग की 50 लोगों की तीन टीमें आस-पास के गांवों में तलाशी अभियान में लगी हुई हैं। वन विभाग के एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी ने बताया, “हमें सूचना मिली कि चंदियापुर के पास देवरी कलां गांव में कुछ हाथी घुस आए हैं। हमारी टीम मौके पर पहुंची। हमें वहां एक व्यक्ति मृत मिला। जब हाथी जंगल की ओर लौट रहे थे, तो दमोखर रेंज में एक और व्यक्ति मारा गया। इस तरह कुल दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की 50 लोगों की तीन टीमें आस-पास के गांवों में तलाशी अभियान में लगी हुई हैं।”

Advertisement

हाल ही में हुई दस हाथियों की मौत

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में हाल ही में हुई दस हाथियों की मौत की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस हाथियों की मौत हो गई थी, जिसमें जहर के कारण मौत होने की आशंका है। मंत्रालय ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी मामले की जांच करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। मंत्रालय ने कहा, “पांच सदस्यीय समिति का नेतृत्व एपीसीसीएफ (वन्यजीव) कर रहे हैं। समिति में नागरिक समाज, वैज्ञानिक और पशु चिकित्सक शामिल हैं। मामले की जांच राज्य टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) के प्रमुख द्वारा भी की जा रही है। एसटीएसएफ ने जंगलों और आसपास के गांवों की तलाशी ली है और घटना के बारे में गहन जांच कर रही है।”

Advertisement
Next Article