Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वृंदावन में सीवर सफाई के दौरान दो लोगों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

वृंदावन में सीवर सफाई में लापरवाही, दो की मौत से हंगामा

03:55 AM Jun 22, 2025 IST | IANS

वृंदावन में सीवर सफाई में लापरवाही, दो की मौत से हंगामा

वृंदावन में सीवर सफाई के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया गया और वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यूपी के वृंदावन में शनिवार को सीवर सफाई कर रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना केशव धाम पुलिस चौकी के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गेस्टहाउस के सीवर की सफाई के दौरान हुई।

दोनों श्रमिक सीवर चैंबर में जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और ठेकेदार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। घटना के बाद से ठेकेदार फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, छोटेलाल (35) पुत्र रोशन लाल, निवासी सहपउ और नरेंद्र (45) पुत्र रामपाल, निवासी खुशीपुरा राल मथुरा, गेस्टहाउस के सीवर की सफाई करने के लिए चैंबर में उतरे थे।

बताया जा रहा है कि सीवर में बनी जहरीली गैस के कारण दोनों अचानक बेहोश हो गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें चैंबर से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सीवर सफाई जैसे खतरनाक कार्य के लिए श्रमिकों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण और उचित प्रशिक्षण के भेजा, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक और सीओ सदर संदीप सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

अधिकारी ने बताया कि सीवर सफाई का कार्य करवाने वाले ठेकेदार की जांच की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की तैयारी में है।

UP : भगवान ऐसा बेटा किसी को न दे… मां फुटपाथ पर रहने को मजबूर, CM से लगाई न्याय की गुहार

Advertisement
Advertisement
Next Article