भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी : विदेश मंत्रालय
भारत और अमेरिका के बीच दूसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी जिसमें दोनों देश रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं का जायजा लेंगे।
02:19 PM Dec 12, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
भारत और अमेरिका के बीच दूसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी जिसमें दोनों देश रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं का जायजा लेंगे।
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
Advertisement
कुमार ने कहा, ‘‘हमने नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, अन्य हितधारकों से संपर्क किया है। उम्मीद है कि वे हमारी स्थिति को समझेंगे।’’
भारत-जापान शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक गुवाहाटी में होगा या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन की यात्रा के रद्द होने और क्या यह उस देश के अल्पसंख्यकों के साथ सलूक की आलोचना का एक परिणाम था, इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान वहां धार्मिक उत्पीड़न था।’’
नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में टिप्पणी करने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ सलूक पर ध्यान देना चाहिए।

Join Channel