Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नीदरलैंड के तट पर दो जहाजों की टक्कर, चालक दल को बचाया गया

नीदरलैंड के तट पर तूफान प्रभावित उत्तरी सागर में सोमवार को दो जहाजों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक जहाज में पानी भरने लगा। प्रभावित जहाज पर सवार चालक दल के 18 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

11:41 PM Jan 31, 2022 IST | Desk Team

नीदरलैंड के तट पर तूफान प्रभावित उत्तरी सागर में सोमवार को दो जहाजों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक जहाज में पानी भरने लगा। प्रभावित जहाज पर सवार चालक दल के 18 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नीदरलैंड के तट पर तूफान प्रभावित उत्तरी सागर में सोमवार को दो जहाजों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक जहाज में पानी भरने लगा। प्रभावित जहाज पर सवार चालक दल के 18 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
18 लोग थे जहाज पर  सवार  
रॉयल डच लाइफबोट कंपनी के प्रवक्ता एडवर्ड ज्विस्टर ने बताया कि उत्तरी यूरोप में कोरी तूफान के कहर के बीट जुलियट-डी नाम का एक मालवाहक जहाज, जिस पर चालक दल के 18 सदस्य सवार थे, इजमुइदेन के बंदरगाह से लगभग 20 मील की दूरी पर एक नाव से टकरा गया। इससे नाव को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन वह यात्रा जारी रखने में सक्षम थी।
चालक दल को सुरक्षिक निकाला 
डच तटरक्षक बल के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के जरिये घटनास्थल पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने जहाज में फंसे चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, बल ने अभियान से जुड़ी और कोई जानकारी नहीं दी।
रेस्कयू के लिए तीन  हेलिकोप्टर को भेजा गया 
ज्विस्टर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि टक्कर से क्षतिग्रस्त जुलियट-डी के चालक दल को खतरा था। सदस्यों को जहाज से सुरक्षित निकालने के लिए तीन हेलीकॉप्टर भेजे गए थे। इनमें से एक हेलीकॉप्टर बेल्जियम का था।
 
Advertisement
Next Article