W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

18 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुड़ की बोरियों के नीचे छिपा रखी थी नशे की खेप

पंजाब की प्राचीन कहावत है कि ‘ खाली दिमाग शैतान का घर ’। इसी को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर गैंगवार करने की तैयारी में लोहिया खास के नजदीक गांव दोनेवाल में बैठे 9 व्यक्तियों को पुलिस ने काबू किया है

10:38 PM May 08, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब की प्राचीन कहावत है कि ‘ खाली दिमाग शैतान का घर ’। इसी को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर गैंगवार करने की तैयारी में लोहिया खास के नजदीक गांव दोनेवाल में बैठे 9 व्यक्तियों को पुलिस ने काबू किया है

18 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार  गुड़ की बोरियों के नीचे छिपा रखी थी नशे की खेप
लुधियाना-जालंधर : पंजाब की प्राचीन कहावत है कि ‘ खाली दिमाग शैतान का घर ’। इसी को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर गैंगवार करने की तैयारी में लोहिया खास के नजदीक गांव दोनेवाल में बैठे 9 व्यक्तियों को पुलिस ने काबू किया है। इसी संबंध में पुलिस द्वारा की गई प्रैस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी देते पुलिस थाना प्रमुख सुखदेव सिंह ने बताया कि सीनियर अधिकारियों के संरक्षक में समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतगर्त शाहकोट के डीएसपी प्यारा ङ्क्षसह थिंद की अगुवाई में लोहिया पुलिस ने किसी देशप्रेमी की सूचना पर नवां गांव दोनेवाल में एक मोटर पर 20 से 25 नौजवान समेत तीखे हथियारों के साथ बैठे होने की सूचना मिली थी। यह सभी गिरफतार लोग किसी गैंगवार की लड़ाई करने की फिराक में थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए 9 लोगों को काबू किया है जबकि गैंगवार का प्रमुख सुरजीत सिंह उर्फ सन्नी थिंद जिसने शेरे पंजाब यूथ संस्था बनाई है, कुछ साथियों  समेत वह मोके से फरार हो गया। 
उधर सीआइए स्टाफ देहाती की पुलिस ने पंजाब के अलग-अलग शहरों में सप्लाई होने के लिए आई 18 किलो अफीम सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर पेशे से ट्रक चालक हैं और उत्तर प्रदेश से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले थे। आरोपितों की पहचान गुरदासपुर निवासी लखबीर सिंह और यूपी निवासी अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है। उन पर संबंधित एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।  एसएसपी देहात नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सीआइए प्रभारी शिव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन की बड़ी खेप सप्लाई के लिए आ रही है। कार्रवाई करते हुए थाना मकसूदां की पुलिस के साथ सीआइए स्टाफ ने विधिपुर के पास नाकाबंदी कर करतारपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को रोका। ट्रक में गुड़ लदा हुआ था। गुड़ की बोरियों के नीचे 12 किलो अफीम थी। वहीं ट्रक की तलाशी लेने पर 6 किलो अफीम और मिली। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अफीम की सप्लाई लेने और देने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
जंडियाला चौकी पुलिस ने सप्लाई के लिए जा रही 30 पेटी अवैध शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वहां से निकल रही होंडा सिटी कार को रोका तो कार चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। कार में से 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कार और शराब को कब्जे में ले लिया। कार मालिक की तलाश की जा रही है।
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×