Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहाड़ों पर हैरतअंगेज तरीके से छलांग लगाते हुए दिखें दो हिम तेंदुए, वीडियो देख लगेगा कोई फिल्मी सीन

07:00 AM Aug 11, 2024 IST | Ritika Jangid

Snow Leopards Jumping Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देख कोई भी हैरान रह जाता है। ये वीडियो इंसानों द्वारा किए गए किसी कारनामे के होते हैं तो फिर किसी जानवर के। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर (Snow Leopards Jumping Video) वायरल हो रहा है जिसमें दो हिम तेंदुए को हैरान कर देने वाले कारनामे करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप देख आप भी इस खूबसूरत दृश्य से नजरें नहीं हटा पाएंगे।

Advertisement
Source-Google Images

हिम तेंदुए का वीडियो वायरल

हिम तेंदुए के हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। काफी दूर से रिकॉर्ड (Snow Leopards Jumping Video) किए गए इस फुटेज में इन मायावी बड़ी बिल्लियों को पहाड़ की चोटी से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देख आपको भी ऐसा लगेगा जैसे किसी फिल्मी सीन को आप हकीकत में देख रहे हों। क्योंकि वह बिना सोचे इतनी खूबसूरती (Snow Leopards Jumping Video) के साथ छलांग लगा रहे हैं जैसे वह किसी मैदानी इलाके में हो।

ये वीडियो @AMAZlNGNATURE ने शेयर किया है।

Snow Leopards Jumping Video: ये वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE अकाउंट से शेयर किया है। हिम तेंदुए काफी आकर्षक होते हैं। ये मध्य और दक्षिण एशिया की ऊबड़-खाबड़ पर्वत श्रृंखलाओं में रहते हैं। राजसी बिल्लियां 3,000 और 4,500 मीटर (9,800 से 14,800 फीट) की ऊंचाई (Snow Leopards Jumping Video) पर पनपती हैं, जो हिमालय, पामीर और अल्ताई पर्वत जैसे क्षेत्रों में रहती हैं। बता दें कि इन तेंदुओं का मोटा फर, लंबी पूंछ और शक्तिशाली अंग उन्हें असाधारण पर्वतारोही और शिकारी बनाते हैं।

वीडियो को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

7 सेकंड के वीडियो को अभी तक 3.1 मिलियन लोग देख चुके हैं। जबकि 62 ने इसे लाइक किया है। कई ने हिम तेंदुए (Snow Leopards Jumping Video) की खूबसूरती के गुणगान गाए हैं। एक यूजर ने लिखा, तेंदुए बिना कुछ सोचे बस छलांग लगा लेते हैं। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ये ऐसा लग रहा है मानो ये बिल्लियां उड़ रही हो। बता दें कि कई यूजर ने माउंटेन बकरियों की वीडियो भी साझा की और कहा कि ये भी बिल्कुल तेंदुए की तरह कहीं भी चल सकती है।

Advertisement
Next Article