Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दो स्पिनर से होगा टीम को फायदा: विराट

NULL

08:07 PM Sep 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

चेन्नई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि 2019 विश्वकप को देखते हुए दो स्पिनर होने से टीम को फायदा होगा और इससे मध्य ओवरों में विकेट हासिल किये जा सकते हैं। विराट ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां होने वाले पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, दो स्पिनरों के होने से टीम को काफी फायदा होता है, खासकर तब जब दोनों स्पिनर एक दूसरे अलग हो। इससे बीच के ओवरों में विकेट हासिल किये जा सकते हैं। वनडे क्रिकेट में आपको काफी डॉट बॉल मिल सकती हैं। लेकिन जब तक आप विकेट नहीं लेते हैं तो आप प्रति ओवर 10-12 रन दे सकते हैं। पहले वनडे के लिए भारतीय स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल पर निर्भर करेगा। कप्तान ने कहा, कुलदीप और चहल हमें बीच के आवरों में विकेट दिला सकते हैं और सीरीज को लेकर उनमें काफी आत्मविश्वास है। मुझे लगता है कि यह विकेट उनके अनुकूल है और वे यहां 3-4 विकेट निकाल सकते है। इससे कप्तान के अंदर काफी आत्मविश्वास आता है।

विराट ने कहा कि टीम प्रबंधन 2019 विश्वकप के लिए तीन गेंदबाज और दो आलराउंडर चुनने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। कप्तान ने कहा, तीन गेंदबाज और दो आलराउंडर संभवत: टीम में हो सकते हैं। कई सारी टीमें इसी रणनीति से खेलती है। आपके पास बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी गहराई होनी चाहिए। मेरा मानना है कि दो आलराउंडर टीम को संतुलित कर सकता है और हमारे पास हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में ये विकल्प मौजूद है। यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के लिए उनकी रणनीति अलग होगी, उन्होंने कहा ,मुझे नहीं लगता कि हमें अलग नजरिए की जरूरत है। मैने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले भी कहा था कि आपका विरोधी नहीं बल्कि आपकी तैयारी अहम है। आप सभी टीमों की ताकतों और कमजोरियों का आकलन करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article