कार-ट्रक की टक्कर में दो छात्रों की मौत
NULL
लुधियाना-संगरूर : जिला संगरूर के सब डिवीजन भवानीगढ़ में आज सुबह-सवेरे हुए एक हादसे के दौरान दो नौजवानों की मौत हो जाने की खबर है। इस संबंध में इलाके के सहायक थानेदार सुखचैन सिंह के मुताबिक पटियाला के मैडीकल कालेज में पढऩे वाले महकदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह, निवासी रूमाना जिला अमृतसर और शरणप्रीत सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी गांव राजेके डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर कार द्वारा पटियाला से संगरूर को सुबह 3 बजे के करीब जा रहे थे कि जब वे भवानीगढ़ पहुंचे तो उनकी कार आगे जाते ट्रक में जा लगी, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी और लाशों का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए संबंधित सरकारी अस्पताल में भेज दिया है और मृतक के वारिसों को घटना की सूचना दे दी गई है।
जानकारी अनुसार आज मुख्य सड़क मथुट फाइनांस ब्रांच के सामने घटित हादसे में तेज रफतार इंडिका कार रेत से भरे ट्रक के पीछे जा लगी। हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे 28 वर्षीय शरणप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चला रहे गंभीर जख्मी हुए। 27 वर्षीय महकदीप सिंह ने पटियाला के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे लोगों और एम्बूलेंस मुलाजिमों ने काफी जदोजहद पश्चात ट्रक के नीचे फंसे कार सवार सवारों को निकाला।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक सतवीर सिंह, पुत्र महिंद्र सिंह, निवासी खियाला खुर्द मानसा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई नरिंद्र सिंह ने बताया कि दोनों मृतक आपस में दोस्त थे और राजिंद्रा मैडीकल कालेज पटियाला में विद्यार्थी थे।
– सुनीलराय कामरेड