टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत के दो तलवारबाज कहिरा में विश्व जूनियर एवं कैडेट चैम्पियनशिप के दौरान कोविड-19 पॉजीटिव

भारत के दो तलवारबाज तनिष्का खत्री और कोनसम डैनी सिंह को मिस्र की राजधानी काहिरा में विश्व जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद पृथकवास में रखा गया है।

12:06 AM Apr 12, 2021 IST | Shera Rajput

भारत के दो तलवारबाज तनिष्का खत्री और कोनसम डैनी सिंह को मिस्र की राजधानी काहिरा में विश्व जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद पृथकवास में रखा गया है।

भारत के दो तलवारबाज तनिष्का खत्री और कोनसम डैनी सिंह को मिस्र की राजधानी काहिरा में विश्व जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद पृथकवास में रखा गया है। 
तनिष्का ने बालिका कैडेट वर्ग जबकि डैनी ने जूनियर पुरूष स्पर्धा में भाग लिया था। 
भारतीय तलवारबाजी संघ (एफएआई) के अध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे और टीम के डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे है। 
मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हां, दो तलवारबाज कोविड-19 जांच में पॉजीटिव मिले है और वे काहिरा में पृथकवास में है। दोनों खिलाड़ियों की स्थिति अच्छी है और टीम के चिकित्सक उनका ख्याल रख रहे है।’’ 
रविवार को संपन्न हुई स्पर्धा में भारत के 24-24 तलवारबाज तीनों स्पर्धाओं (साब्रे, फोइल और ईपी) में भाग लिया था 
तनिष्का और डैनी को आठ, नौ और 11 अप्रैल को हुई जांच में हर बार कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया। मंगलवार को एक बार फिर से उनकी जांच की जाएगी। 
एफएआई के महासचिव बशीर अहमद खान ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित तलवारबाजों को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट आयेंगे। 
खान ने कहा, ‘‘ कोविड-19 से संक्रमित दोनों खिलाड़ी नाबालिग है इसलिए दो कोच काहिरा में रूके रहेंगे।’’ 
उन्होंने बताया कि काहिरा से भारत आने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरी है। ऐसे में के फोइल स्पर्धा के सभी तलवारबाजों और कोचों का आरटी-पीसीआर जांच किया गया। इसमें डैनी के अलावा बाकी सभी रिपोर्ट नेगिटिव रहा।ईपी टीम आठ अप्रैल को काहिरा पहुंची । वहां पहुंचने पर जांच में आरएस शीरजिन और तनिष्का कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये और उन्हें होटल रूम में पृथकवास किया गया। 
नौ अप्रैल की जांच में शीरजिन का रिपोर्ट नेगिटिव रहा जबकि बाकी दोनों का रिपोर्ट पॉजीटिव था। इसके बाद रविवार को भी जांच में डैनी और तनिष्का का रिपोर्ट पॉजीटिव आया।
Advertisement
Advertisement
Next Article