दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के पेट्रोल पंपो पर ईंधन नहीं मिलेगा।
06:13 PM May 31, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के पेट्रोल पंपो पर ईंधन नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से एक जून से दोपहिया चलाने वालों के लिए ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ फॉर्मूला लागू किया गया है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यहां के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिये गये है कि एक जून से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने तेल डलवाने आने, वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप के स्वामियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक किसी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने का प्रयास करेगा या किसी पेट्रोल पंपकर्मी के साथ अभद्रता करेगा तो ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Advertisement

Join Channel