टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दोपहिया बिक्री प्रभावित होगी

दोपहिया की फाइनेंसिंग वित्त वर्ष 2013-14 में 30 प्रतिशत थी, जो 2017-18 में बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई। इसमें मुख्य योगदान एनबीएफसी का रहा है।

12:13 PM Oct 20, 2018 IST | Desk Team

दोपहिया की फाइनेंसिंग वित्त वर्ष 2013-14 में 30 प्रतिशत थी, जो 2017-18 में बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई। इसमें मुख्य योगदान एनबीएफसी का रहा है।

मुंबई : गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को निकट भविष्य में म्यूचअल फंड कंपनियों द्वारा लिए गए कमर्शियल पेपर (सीपी) की परिपक्वता की वजह से भारी नकदी संकट का सामना करना पड़ेगा। इससे एनबीएफसी पर वित्तपोषण के लिए निर्भर क्षेत्र प्रभावित होंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एनबीएफसी के नकदी संकट से विशेषरूप से दोपहिया क्षेत्र पर असर पड़ेगा। दोपहिया की फाइनेंसिंग वित्त वर्ष 2013-14 में 30 प्रतिशत थी, जो 2017-18 में बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई। इसमें मुख्य योगदान एनबीएफसी का रहा है। क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के अनुसार दोपहिया की फाइनेंसिंग में एनबीएफसी का हिस्सा इस समय करीब 60 प्रतिशत है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनबीएफसी को अगले दो माह में कुछ बड़ी परिपक्वता का भुगतान करना होगा। यह उनके कुल कर्ज का 25 से 40 प्रतिशत है। रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि एनबीएफसी की वृद्धि सुस्त पड़ने से विशेषरूप से वे क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं जो वित्तपोषण के लिए उनपर निर्भर हैं।

RBI ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को दी राहत

रिपोर्ट कहती है कि यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन और ट्रैक्टर आदि के वित्तपोषण में बैंकों का भी अच्छा योगदान है। वहीं दोपहिया खंड में एनबीएफसी का वित्तपोषण सबसे अधिक है। कुछ बैंकों ने दोपहिया के लिए कर्ज देना बंद कर दिया है जिससे एनबीएफसी के लिए यह खुल गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनबीएफसी में नकदी संकट ऐन त्योहारी सीजन के दौरान आया है। दोपहिया वाहन कंपनियों की कुल वार्षिक बिक्री में त्योहारी सीजन का हिस्सा करीब 25 प्रतिशत रहता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article