Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हेरोइन-अफीम व नकदी सहित 2 युवक गिरफ्तार, 13 मोबाइल भी बरामद

NULL

05:28 PM Jul 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने नशों के खिलाफ छेडी मुहिम के तहत दो युवकों को हेराइन, अफीम व नगदी सहित काबू किया है। एसीपी डा. सचिन गुप्ता ने बताया कि इस संबंधी थाना सलीम टाबरी के एसएचओ अमनदीप बराड की अगुवाई तले एक नाकेबंदी के दौरान दो युवकों को काबू किया।

जिनकी पहचान अजय सिद्धू पुत्र अशोक सिद्धू गली नंबर सात, पीरू बंदा सलीम टाबरी व विजै सिद्धू पुत्र अशोक सिद्धू निवासी गली नंबर सात, पीरू बंदा सलीम टाबरी दोनों भाई के रूप में हुई। जिनके कब्जे से अजय सिद्धू के पास 14 ग्राम हेराइन, बीस हजार रूपये नगदी व विजै सिद्धू के कब्जे से 20 ग्राम अफीम व तेइस हजार रूपये बरामद किये। आरोपी इस बारे अपने पास कोई परमिट या लाइसेंस नहीं दिखा सके। जिनेक खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि अजै सिद्धू तीस हजार रूपये व विजै सिद्धू पैंतीस हजार रूपयें जो इन्होंने अपने घर में रखे हुए थे, बरामद किये।

इन्होंने माना कि वह हेराइन व अफीम गांव तलवंडी कलां से किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीद कर लाते थे तथा लुधियाना शहर में यह हेरोइन में सफेद पाउडर मिक्स करके आगे सप्लाई करते थे। जो लोग नशापूर्ति के लिए इनसे नशा खरीदते थे तथा पैसे न होने पर उनके मोबाइल रख लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 मोबाइल भी बरामद किये। इनका अब रिमांड हासिल किया जाएगा तथा और पूछताछ की जाएगी तथा और भी इंसाफ होने की उम्मीद है।

– बलराज खन्ना

Advertisement
Advertisement
Next Article