Types of Samosa: फूड लवर्स के लिए 7 तरह के स्वादिष्ठ समोसे, जरुर करें ट्राई
Types of Samosa: समोसे के 7 प्रकार जो हर फूड लवर को जरूर ट्राई करने चाहिए
04:51 AM Jan 29, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
अगर आप भी खाने के शौकीन हैं तो ये 7 तरह के समोसे जरुर चखें
आलू समोसा
इसमें मसालेदार उबले आलू की स्टफिंग की जाती है
पनीर समोसा
इस समोसे में मसले हुए पनीर और मसालों की स्टफिंग की जाती है
हरा मटर समोसा
इस समोसे को हरी मटर की स्टफिंग के साथ तैयार किया जाता है
गोभी समोसा
यह मौसमी समोसा होता है, इसमें भुनी हुई मसालेदार गोभी की फिलिंग की जाती है
मशरुम समोसा
मशरुम समोसे के लिए मशरुम को प्याज, लहसुन और मसालों में भूनकर तैयार किया जाता है
पास्ता समोसा
इस समोसे में रेड सॉस पास्ता की स्टफिंग की जाती है
कीमा समोसा
यह नॉन वेज समोसा होता है, इसमें चिकन का कीमा, प्याज, लहसुन, अदरक और जीरे का इस्तेमाल किया जाता है
Advertisement