Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

U-19 World CUP : इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया, शॉ ने खेली कप्तानी पारी

NULL

04:26 PM Jan 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

पृथ्वी शॉ (94 रन) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी के बाद शिवम मावी तथा कमलेश नागरकोटी (तीन-तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत अंडर-19 ने अपने विश्व कप अभियान की जबरदस्त शुरूआत करते हुये रविवार को आस्ट्रेलिया को 100 रन से धो दिया। भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 328 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 42.5 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट हो गयी। भारतीय टीम के लिये उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और ओपनरों पृथ्वी तथा मंजोत कालरा ने पहले विकेट के लिये 180 रन की साझेदारी कर मैच की मजबूत नींव रखी।

पृथ्वी ने 100 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 94 रन की मजबूत पारी खेली हालांकि वह अपने शतक से 6 रन दूर रह गये और आस्ट्रेलियाई गेंदबाज विल सदरलैंड ने उन्हें आउट कर भारत का पहला विकेट निकाला। मंजोत ने 99 गेंदों की पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाकर 86 रन बनाये तथा तीसरे बल्लेबाज शुभम गिल ने भी अर्धशतक लगाया और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। शुभम ने 54 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया और 63 रन बनाये। भारत के तीनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाये। हिमांशु राणा (14) रन बनाकर जबकि शुभम 272 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुये। निचले क्रम पर अभिषेक शर्मा ने 23 रन का योगदान दिया। नागरकोटी (11) और आर्यन जुयाल (8) नाबाद रहे।

पृथ्वी शॉ को उनकी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जैक एडवर्ड्स 9 ओवर में 65 रन पर 4 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। उन्होंने भारत के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया। सदरलैंड, परम उप्पल और आस्टिन वॉ को 1-1 विकेट मिला। भारत से मिले बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की भी मैच में अच्छी शुरूआत रही और एडवर्ड्स (73) तथा मैक्स ब्रायंट (29) ने पहले विकेट के लिये 57 रन जोड़े। एडवर्ड्स ने 90 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर अर्धशतक बनाया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों मावी और नागरकोटी ने आस्ट्रेलिया के मध्यक्रम व निचले क्रम को टिकने नहीं दिया। बैक्सटर होल्ट (39) को मावी ने पगबाधा कर आस्ट्रेलिया अंडर-19 का आखिरी विकेट निकाला और पूरी टीम 228 पर ढेर हो गयी। भारतीय टीम की ओर से मावी ने 8.5 ओवर में 45 रन पर तीन विकेट और नागरकोटी ने 29 रन पर तीन विकेट निकाले। अभिषेक और एएस रॉय को एक एक विकेट मिला।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article