For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

U19 WC भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाई फाइनल में जगह

09:23 AM Feb 07, 2024 IST | Sumit Mishra
u19 wc भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाई फाइनल में जगह

U19 World Cup Semifinal में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत फाइनल में. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होना है. Uday Saharan, Sachin Dhas रहे जीत के हीरो.

HIGHLIGHTS

  • Uday Saharan, Sachin Dhas रहे जीत के हीरो.
  • भारत को फाइनल में पहुंचने में मदद की.
  • टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फ़ैसला किया
  • राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए.
  • जब जीत के लिए एक रन बनाने बाकी थे

भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया (India enters U19 WC Final) है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया. फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से भी हो सकता है क्योंकि वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को होना है.उदय (बाएं) और सचिन (दाएं). दोनों की 171 रन की साझेदारी ने भारत को फाइनल में पहुंचने में

सेमीफाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान उदय सहारन, जिन्होंने 124 गेंद पुर 81 रन की शानदार पारी खेली. उदय ने पारी में 6 चौके लगाए. सचिन दास ने भी 95 रन की तेज पारी खेली और टीम को मैच में वापस लेकर आए.

मैच समरी
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फ़ैसला किया. अफ्रीका के ओपनर हुआन ड्री प्रिटोरियस ने 102 गेंद पर 76 रन बनाए. 46 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद प्रिटोरियस ने रिचर्ड सेलेट्सवाने के साथ 72 रन की साझेदारी की. रिचर्ड ने 100 गेंद पर 64 रन बनाए. इन दोनों के अलावा ओलिवर व्हाइटहेड ने 22 और कप्तान जुआन जेम्स ने 24 रन बनाए. लोअर ऑर्डर में ट्रिस्टन लुस ने 12 गेंद पर नॉटआउट 23 रन बनाए. इन सब उपयोगी योगदानों के दम पर अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए. भारत की तरफ से राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए.

टारगेट चेज़ करने उतरी भारतीय टीम 32 रन पर 4 विकेट खो दिए. टीम के टॉप 3 आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी और मुशीर खान क्रमशः 0, 12 और 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने पारी को संभाला और 171 रन की साझेदारी की. दोनों भारत को मैच में वापस लाए. सचिन ने 95 गेंद पर 96 रन बनाए. 11 चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन सचिन के आउट होते ही एक बार फिर भारत की पारी लड़खड़ाई. लेकिन उदय ने राज लिंबानी के साथ मिलकर टीम को मंजिल के करीब पहुंचा दिया. टीम को एक वक्त जीत के लिए 14 गेंद पर 17 रन बनाने थे. राज ने छक्का लगाकर मैच भारत के पक्ष में झुका दिया. जब जीत के लिए एक रन बनाने बाकी थे, तब उदय रन आउट हो गए. लेकिन टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया.

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sumit Mishra

View all posts

Advertisement
×