U19WC: सिर्फ 11 खिलाड़ियों के साथ पूरा वर्ल्डकप कैसे खेलेगी टीम इंडिया, 6 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव
अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के युवा परिंदो की उड़ान पर कोरोना वायरस की लगाम लगती दिख रही है। भारत इस टूर्नामेंट में 17 खिलाड़ियों के साथ पहुंचा है।
02:02 PM Jan 21, 2022 IST | Desk Team
अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के युवा परिंदो की उड़ान पर कोरोना वायरस की लगाम लगती दिख रही है। भारत इस टूर्नामेंट में 17 खिलाड़ियों के साथ पहुंचा है। लेकिन, उसके 6 खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज पर खेले दूसरे मुकाबले से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यानी अब टीम के पास उतने ही खिलाड़ी बचे, जितने से प्लेइंग XI बन सके।
Advertisement
आपको बता दे कोरोना की चपेट में आने वाले खिलाड़ियों में कप्तान यश ढुल और उप कप्तान शेख रसीद भी शामिल हैं। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि तब क्या होगा जब भारत का एक और खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ जाए? क्या होगा अगर खिलाड़ी कम पड़ गए? वैसे भारत ने अपने इन 6 खिलाड़ियों के बगैर ही आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 174 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी।
भारत अगले मैच में भी अपने उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, जिसके साथ आयरलैंड के खिलाफ उतरा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उसके पास कोई ऑप्शन ही नहीं है। कोरोना पॉजिटिव निकले 6 खिलाड़ी 10 दिन के क्वारंटीन के बाद ही मैदान पर वापसी कर सकेंगे वैसे भी भारत पहले दो मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा चुका है। और फिर युगांडा की चुनौती भी भारत के लिए मुश्किल नहीं है। ऐसे में समस्या बस खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भारत के सामने आ सकती है, क्योंकि तब उसका कोई विकल्प टीम के पास नहीं होगा। और ऐसे में भारत के शेड्यूल को स्थगित किया सकता है।
Advertisement