दुबई के प्रिंस इस बच्ची से मिलने के लिए आखिर क्यों हुए मजबूर, देखें वायरल वीडियो
शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी कमांडर हैं। शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान
11:48 AM Dec 04, 2019 IST | Desk Team
शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी कमांडर हैं। शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान बीते सोमवार को मजबूर हो गए एक छोटी सी बच्ची के घर जाने पर। संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान गए हुए है।
Advertisement
इस दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में बच्चियों से दोनों नेता मिल रहे थे। दोनों तरफ कतार में बच्चियां दोनों देशों के झंडे लेकर खड़ी हुईं थीं। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान एक तरफ की बच्चियों से मिले रहे थे और अबूधाबी के क्राउन प्रिंस जाएद अल नाह्यान दूसरी लाइन की बच्चियों से मिल रहे थे।
उसी दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की लाइन से एक बच्ची अल नाह्यान की लाइन में भागकर हाथ मिलाने के लिए उनके पास चली गई। उस बच्ची के पास जैसे ही अल नाह्यान आए उसने अपना हाथ आगे बढ़ाया लेकिन अबूधाबी के क्राउन प्रिंस बच्ची का हाथ देखे बिना ही आगे चले गए। इस घटना के बाद बच्ची बहुत दुखी हो गई थी।
सोशल मीडिया पर इस वाकया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उसके बाद बच्ची के घर जाकर अल नाह्यान मिले। उस बच्ची का नाम आयशा मोहम्मद मशहीत अल मजरोई है और उसके घर अल नाह्यान पहुंचे और उसके परिवार वालों से बात की।
अल नाह्यान उस बच्ची से मिलने घर गए। उस दौरान का वीडियो यूएई में खूब वायरल हो रहा है। अबूधाबी के क्राउन प्रिंस के ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर भी की गई हैं।
Advertisement