W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Iran में फिर से राजदूत तैनात करेगा UAE

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) छह साल में पहली बार ईरान में अपने राजदूत को फिर से तैनात करने की योजना बना रहा है। यह घोषणा यूएई के विदेश मंत्रालय ने रविवार को की।

06:17 AM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) छह साल में पहली बार ईरान में अपने राजदूत को फिर से तैनात करने की योजना बना रहा है। यह घोषणा यूएई के विदेश मंत्रालय ने रविवार को की।

iran में फिर से राजदूत तैनात करेगा uae
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) छह साल में पहली बार ईरान में अपने राजदूत को फिर से तैनात करने की योजना बना रहा है। यह घोषणा यूएई के विदेश मंत्रालय ने रविवार को की।यूएई की सरकारी डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरान में अमीरात के राजदूत सैफ मोहम्मद अल ज़ाबी आने वाले दिनों में तेहरान लौटेंगे, ताकि ‘‘दो पड़ोसियों और क्षेत्र के सामान्य हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना जारी रखा जा सके।’’
Advertisement
यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिका और ईरान के राजनयिक विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते को बहाल करने संबंधी 16 महीने की बातचीत समाप्त करना चाहते हैं।अन्य खाड़ी देशों ने भी नरमी के संकेत दिये हैं। पिछले हफ्ते, कुवैत ने 2016 के बाद पहली बार तेहरान में एक नया राजदूत नियुक्त किया था। वहीं सऊदी अरब ने बगदाद की मध्यस्थता वाली वार्ता में ईरान के साथ तनाव समाप्त करने के लिए काम किया है।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×