Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पत्नी ने पति के बेइंतहा प्यार से ‘ऊबकर’ मांग लिया तलाक, कहा- कभी नहीं करते झकड़ा

जब भी पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आनी शुरु हो जाती है तो वह एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन यूएई से ऐसा मामला सामने आया है

10:47 AM Aug 25, 2019 IST | Desk Team

जब भी पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आनी शुरु हो जाती है तो वह एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन यूएई से ऐसा मामला सामने आया है

जब भी पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आनी शुरु हो जाती है तो वह एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन यूएई से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है। दरअसल महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह उसके हद से ज्यादा प्यार करने पर दुखी हो गई थी।
Advertisement
एक साल की शादी में पत्नी से पति ने एक बार भी झगड़ा या लड़ाई नहीं की। जिस पर दुखी होकर पत्नी ने ऐसा किया। वहीं पति ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि वह अच्छा पति बनना चाहता था इसलिए कभी पत्नी से शादी नहीं की। 
उदास नहीं होने दिया कभी

इस महिला ने तलाक की अर्जी फुजैरा की शरिया कोर्ट में दी है। एक अखबार के अनुसार, पति के ज्यादा प्यार को महिला बर्दाशत नहीं कर पाई जिसके बाद उसने तलाक लेने का फैसला कर लिया। कोर्ट में महिला ने कहा, मुझ पर वह कभी भी चिल्लाते नहीं और ना ही मुझे उदास होने देते हैं। 
घुटन होने लगी ज्यादा प्यार से 

कोर्ट में महिला ने कहा, मैं इतने ज्यादा प्यार से घुटन महसूस करने लगी हूं। वह कभी-कभी मेरे लिए खाना पकाते हैं और घर के काम में मेरी मदद भी करते हैं। एक साल की शादी में हमारा एक बार भी झगड़ा नहीं हुआ। 
एक झगड़े के लिए तरस गई महिला

कोर्ट से आगे महिला ने कहा, मैं एक झगड़े के तरस रही हूं, जो मेरे रोमांटिक पति के साथ असंभव है। वह मुझे हमेशा माफ कर देता है। मैं उसके साथ बहस करना चाहती हूं। मुझे ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए। जिसमें मेरा पति मेरी हर बात माने। 
आदर्श पति बनना चाहता था

पति ने कहा है कि कुछ भी गलत उसने नहीं किया है। वह एक परफेक्ट पति बनना चाहता था। इतना ही नहीं पति ने कोर्ट से अपील की है कि पत्नी को वापस केस लगाने के लिए कहा जाए। पति-पत्नी को आपसी मतभेद सुलझाने के लिए कोर्ट ने कहा है। 
Advertisement
Next Article