For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Udaipur: उदयपुर की ये जगहें बनाएंगी आपकी ट्रिप को Romantic और यादगार

उदयपुर की झीलों और महलों में रोमांस का आनंद

07:18 AM Dec 18, 2024 IST | Prachi Kumawat

उदयपुर की झीलों और महलों में रोमांस का आनंद

udaipur  उदयपुर की ये जगहें बनाएंगी आपकी ट्रिप को romantic और यादगार

पुराने शहर के ऊपर जगमगाता सिटी पैलेस, झीलों के बीच में जड़े हुए महल, प्रत्येक कोने पर बने रोमांटिक रेस्तरां, इन सबके बीच जोड़ों के लिए उदयपुर में करने के लिए बहुत कुछ है

हम आपको बताएंगे कि झीलो की नगरी उदयपुर में आप कैसे सबसे अच्छे रोमांटिक अनुभव का अहसास कर सकते हैं

दूध तलाई

जग मंदिर और सिटी पैलेस से डूबते सूरज के नज़ारे को देखने के लिए दूध तलाई उदयपुर के पिछोला झील के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित आदर्श स्थान है

पिछोला झील

इसके किनारे सिटी पैलेस, घाट, हवेलियों और पहाड़ियों से लगते हैं। जबकि अपने आप में झील कई द्वीप महलों से भरी हुई है। जिन्हें देखने के लिए आप सिटी पैलेस से नाव की सवारी ले सकते हैं

सज्जन गढ़

यह उदयपुर शहर के मनमोहक दृश्यों और आसपास के इलाके के साथ सूर्यास्त देखने के लिए सबसे अच्छा स्थान है। आप कॉफी और स्नैक्स के लिए यहां के खूबसूरत गार्डन कैफे में आ सकते हैं

सिटी पैलेस

आप पारंपरिक मेवाड़ी चित्रों, रंगीन मोज़ाइक, कांच की खिड़कियां और सभी जगह शीशे की कारीगरी और बाहर झील को देख सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×