
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसद संजय राउत का समर्थन किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह किसी से डरते नहीं है मझे उन पर गर्व है, क्योंकि वह किसी दबाव के आगे नहीं झुके। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। यह कार्यवाही हमें बर्बाद करने की साजिश है। 

भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही
ठाकरे ने धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गए राउत को शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का कट्टर शिवसैनिक करार दिया।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे संजय राउत पर गर्व है। उन्होंने कौन सा अपराध किया है? वह एक पत्रकार हैं, एक शिवसैनिक हैं, निडर हैं।’’पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को मिटाने की कोशिश की जा रही है।