उद्धव ठाकरे ने टीकाकरण पर PM मोदी की घोषणा का किया स्वागत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया कि 15-18 आयु वर्ग के किशोंरों को टीका लगाया जाएगा और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को ‘‘एहतियाती खुराक’’ मिलेगी।
01:11 AM Dec 26, 2021 IST | Shera Rajput
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया कि 15-18 आयु वर्ग के किशोंरों को टीका लगाया जाएगा और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को ‘‘एहतियाती खुराक’’ मिलेगी।
ठाकरे ने एक बयान में कहा कि इस फैसले से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी और बूस्टर खुराक के प्रवाधान से गंभीर रोगों से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को भी सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने सात दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर खुराक के प्रावधान की मांग की थी। ठाकरे ने कहा कि हाल में राज्य कैबिनेट की बैठक में भी बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर चर्चा हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की कि 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू होगा, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को ‘‘एहतियाती खुराक’’ 10 जनवरी से मिलेगी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel