Udhampur Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद, ड्रोन से तलाशी जारी
Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन जवान ने दम तोड़ दिया। विशिष्ट सूचना के आधार पर संयुक्त बलों ने डोडा और उधमपुर के बीच सेओज धार के ऊंचाई वाले क्षेत्र से लगे डुड्डु क्षेत्र में अभियान शुरू किया। जब संयुक्त सुरक्षा बल आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो मुठभेड़ शुरू हो गई।
Udhampur Encounter: तलाशी अभियान चलाया गया

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ से पहले कल रात में घेराबंदी कर दी गई थी और आज सुबह तलाशी अभियान चलाया गया है। सूचना मिली थी की जंगल में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए है और जवानों ने घेराबंदी करके ड्रोन और स्कॉड की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हो गया और मुठभेड़ जारी है।
Jaish Terrorists: घुसपैठ की कोशिशें नाकाम

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि उधमपुर में जैश के आतंकी छिपे हो सकते है। इसी सूचना के आधार पर ड्रोन, स्कॉड की मदद से आतंकियों को ढूढने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। जब जवान पास पहुंचे तब दोनों तरफ अंधाधुंध गोली चलाई गई। बताया जा रहा है कि जैश के आतंकी कई समय से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अब इस गोलीबारी और ऑपरेशन की मदद से यह कोशिशें नाकाम हो गई है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने कश्मीर के 7 जिलों (श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और शोपियां) में 8 स्थानों पर विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। यह तलाशी एक आतंकी अपराध मामले में सक्षम अदालत से प्राप्त तलाशी वारंट के अनुसरण में ली जा रही… pic.twitter.com/gIrJ9JVmxx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
CIK Raid in Jammu-Kashmir: 8 स्थानों पर तलाशी
जम्मू-कश्मीर सीआईडी की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने शनिवार को आतंकवाद से संबंधित जांच के सिलसिले में घाटी के सात जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि ये छापे श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में एक साथ मारे गए। यह मामला कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क के साथ कुछ व्यक्तियों के संदिग्ध गठजोड़ से संबंधित है।
ALSO READ: Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के JCO घायल, 1 आतंकी ढेर