For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Asian championship में उदित को रजत से करना पड़ा संतोष

11:30 AM Apr 12, 2024 IST | Arpita Singh
asian championship में उदित को रजत से करना पड़ा संतोष

भारत ने बिश्केक में होने वाली महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सरिता मोर सहित 30 पहलवानों को नामित किया था, आपको बता दें कि पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के बाद से, वर्ल्ड रेसिंग गवर्निंग बॉडी द्वारा भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (WFI) को निलंबित करने के बाद भारतीय पहलवान यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ध्वज के तहत प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। वहीं अब पिछले महीने इस प्रतिबंध को हटा दिया गया था।

  • भारत ने बिश्केक में होने वाली  विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सरिता मोर सहित 30 पहलवानों को नामित किया था।
  • भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (WFI) को निलंबित करने के बाद अब पिछले महीने इस प्रतिबंध को हटा दिया गया था।

एशियाई चैम्पियनशिप में उदित को रजत, अभिमन्यु और विकी को कांस्य

बिश्केक (किर्गिस्तान), 11 अप्रैल  भारत के उदीयमान पहलवान उदित को पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के फाइनल में जापान के केंटो युमिया के हाथों 4 . 5 से पराजय के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।
अभिमन्यु ने 70 किलो फ्रीस्टाइल में उजबेकिस्तान के बेजिजोन कुल्दाशेव को 6 . 5 से हराकर कांस्य पदक जीता जबकि विकी ने 97 किलो में किर्गिस्तान के आंद्रेइ रोमानोविच अरोनोव को 10 . 1 से मात दी।

बजरंग को हराने वाले को मिली हार

ट्रायल में बजरंग पूनिया को हराने वाले रोहित कुमार 65 किलो में जापान के मासानोसुके ओनो से 3 . 5 से हार गए ।
मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैम्पियन उदित ने सुनिश्चित किया कि देश का इस वर्ग में रिकॉर्ड अच्छा रहे जिसमें रवि दहिया और अमन सेहरावत जैसे पहलवान पिछले कुछ वर्षों में बेहतर करते रहे हैं।
भारत ने 57 किग्रा वर्ग में लगातार चार एशियाई खिताब जीते हैं जिसमें ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि ने 2020, 2021 और 2022 में तथा अमन ने 2023 में स्वर्ण पदक अपने नाम किये।

भारत के नाम हुआ पदक

यह सीनियर स्तर पर उदित का दूसरा पदक होगा। उन्होंने 2022 में ट्यूनीशिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज में रजत पदक जीता था।
उदित के लिए पहले दौर का यह मुश्किल मुकाबला रहा जिसमें उन्होंने ईरान के प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम माहदी खरी को 10-8 से शिकस्त दी।
इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रबल दावेदार अल्माज समानबेकोव को 6-4 से हराने के बाद सेमीफाइनल में कोरिया के कुम हयोक किम पर 4-3 से जीत हासिल की।
परविंदर सिंह एकमात्र भारतीय पहलवान थे जो गुरूवार को पदक दौर में नहीं पहुंच सके। वह 79 किग्रा स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में जापान के रियुनोसुके कामिया से 0-3 से हारकर बाहर हो गये।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×