W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Udit Narayan ने एक फैंस के साथ अपने वायरल किस पर की टिप्पणी, कहा- 'ये भी एक इत्तेफाक है'

उदित नारायण ने वायरल किस पर दिया बयान, कहा- ‘ये भी एक इत्तेफाक है’

06:05 AM Mar 11, 2025 IST | Anjali Dahiya

उदित नारायण ने वायरल किस पर दिया बयान, कहा- ‘ये भी एक इत्तेफाक है’

udit narayan ने एक फैंस के साथ अपने वायरल किस पर की टिप्पणी  कहा   ये भी एक इत्तेफाक है
Advertisement

प्लेबैक सिंगर उदित नारायण महिला फैंस को किस करने वाले अपनी वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम के दौरान खुद पर कटाक्ष किया। इस कार्यक्रम में फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद थे।

‘उदित की पप्पी’ पर मजाकिया रिएक्शन

मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान उदित नारायण ने इस विवाद को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। दरअसल, वो कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की आने वाली फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। जब उनसे फिल्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘टाइटल तो बदलना चाहिए आपको, पप्पी तो ठीक है, बहुत खूबसूरत टाइटल है, ‘पिंटू की पप्पी’ और ‘उदित की पप्पी’ तो नहीं?” उनकी इस मजाकिया टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

69 साल के सिंगर ने वीडियो को लेकर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, “दिग्गज गायक उदित नारायण ने आखिरकार अपने वायरल वीडियो को लेकर उठे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वे एक कॉन्सर्ट में महिला प्रशंसकों को किस करते हुए नजर आए थे। 69 वर्षीय गायक ने आगामी फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च में भाग लेने के दौरान इस घटना पर एक दुर्लभ टिप्पणी की।”

क्या था मामला?

इसी साल जनवरी महीने में उदित नारायण का एक किस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वह अपने कॉन्सर्ट में हिट ट्रैक ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे, तभी एक फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने आई और उनके गाल पर किस कर लिया। इसके बाद उदित ने फीमेल फैन के लिप पर किस कर लिया था। इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब टांग खिंचाई हुई। हालांकि, विवाद के तुरंत बाद सिंगर ने कहा कि यह उनका अपने फैन के प्रति प्यार और स्नेह था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×