Live Show के दौरान Udit Narayan ने फैन के Lips पर कर दिया Kiss, Video वायरल, मचा बवाल
Udit Narayan ने लाइव शो में फैन को किया Kiss, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उदित नारायण (Udit Narayan) बॉलीवुड के एक ऐसे सिंगर है, जिनकी आवाज के लोग दीवाने हैं। इतना ही नहीं उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड भी रहते हैं, लेकिन इस समय उदित नारायण अपनी सिंगिंग की वजह से नहीं, बल्कि एक लाइव शो में किए गए लिप किस की वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रेंड में चल रहे हैं और उन्हें इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
महिला फैन को किया Kiss
दरअसल, हाल ही में सिंगर उदित नारायण एक म्यूजिक इवेंट में लाइव सिंगिंग कर रहे थे। इस दौरान वो “टिप टिप बरसा पानी” सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी बीच उनके कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंचे। सेल्फी लेने के दौरान ही उनकी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया, जिसके बाद उदित नारायण ने भी महिला के होंठ पर किस कर दिया उदित के ऐसा करने से महिला शॉक थी पर वह हंसती हुई दिखाई दे रही थी। ये सिलसिला यहीं नहीं थमा, बल्कि इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंची तो सिंगर ने उसके गाल पर भी किस कर दिया।
उदित ने तोड़ी चुप्पी
अब इस इंसिडेंट के बाद से ही उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फीमेल फैंस को किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसकी वजह से सिंगर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो को लेकर हंगामा मचा हुआ है। ट्रोलिंग के बाद अब उदित नारायण ने भी इस चुप्पी तोड़ी है और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसे फैंस की दीवानगी बताया है।
बताया फैंस की दीवानगी
सिंगर ने कहा, “फैंस इतने दीवाने होते हैं न हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डिसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं। उन्हें क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत लोग थे और हमारे बॉडीगार्ड भी वहां थे, लेकिन फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का चांस मिल रहा है। इसलिए कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं और कुछ हाथ पर किस करते हैं। ये सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।”