Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छात्राओं की सुरक्षा के लिए UGC ने जारी की नई गाइडलाइन्स, 14 नवंबर तक सुझाव मांगे

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)ने उच्च शिक्षण संस्थानों में महिला कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए दिशा-निर्देश बनाए हैं साथ ही 14 नवंबर तक सुझाव भी मांगे हैं।

05:44 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)ने उच्च शिक्षण संस्थानों में महिला कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए दिशा-निर्देश बनाए हैं साथ ही 14 नवंबर तक सुझाव भी मांगे हैं।

यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक अहम फैसला लिया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी (UGC)ने नई गाइलाइन जारी की है।जिसमें यूजीसी से शिक्षण संस्थानों से सभी छात्रों खास तौर पर लड़कियों, महिला कर्मचारियों के लिये सुरक्षित एवं हिंसा मुक्त वातावरण तैयार करने को कहा है। इसके साथ ही छात्रों की मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए परिसर में काउंसलिंग सेवा भी होनी चाहिए।
Advertisement
उचित व्यवस्था एवं फीडर बसों की सुविधा 
बात दे कि इसके अलावा महिलाओं के लिए स्वछता एवं साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षित परिवहन, कालेज आने जाने वाले रास्तों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था एवं फीडर बसों की सुविधा हो महिला सुरक्षा गार्ड भी रखें जाए। संस्थान परिसरों में सड़कों, पुस्तकालयों, गलियारा, खेल के मैदान, पार्क प्रयोगशालाओं पार्किंग क्षेत्रों आदि में सीसीटीवी का प्रबंध होना चाहिए।  
आंतरिक शिकायत समिति गठित होनी चाहिए 
यूजीजी ने साफ कहा है कि महिला कर्मियों या फिर युवतियों को सही माहौल देने के लिए आंतरिक शिकायत समिति गठित की जानी चाहिए। यह समिति शिकायत निस्तारण एवं रोकथाम के लिए कार्य करेंगी और साथ ही यौन उत्पीड़न की सभी शिकायतों पर भी विचार किया जाएगा।  
Advertisement
Next Article