अब आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करना फ्री! जानें किन लोगों को मिलेगा ये फायदा, क्या हैं सुविधा को लेने के जरूरी नियम?
UIDAI Aadhaar Card Update 2025: आधार कार्ड से जुड़े बायोमेट्रिक विवरण अपडेट कराने को लेकर यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब अगले एक साल तक आधार में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। यह सुविधा बच्चों के आधार अपडेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। हालांकि यह छूट सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए लागू नहीं है। यूआईडीएआई ने यह सुविधा केवल उन बच्चों के लिए उपलब्ध कराई है, जिनकी उम्र 5 साल और 15 साल पूरी हो रही है। इन दोनों उम्र पर बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक बदलाव अनिवार्य होता है।
UIDAI Aadhaar Card Update 2025 : क्यों जरूरी है बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट?
जब बच्चा पहली बार आधार बनवाता है, तब उसकी बायोमेट्रिक पहचान नहीं ली जाती। 5 साल पूरा होने पर उसका फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो अपडेट किए जाते हैं, क्योंकि इस उम्र के बाद पहचान के फीचर्स विकसित होने लगते हैं। इसी तरह, 15 साल की उम्र पर एक बार फिर से बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी होता है, ताकि आगे चलकर पहचान से जुड़ी किसी भी सेवा में दिक्कत न आए। समय पर अपडेट न कराने पर कई सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने में समस्या आ सकती है।

Aadhaar Card New Update 2025: UIDAI और BIT की साझेदारी
बच्चों में बायोमेट्रिक अपडेट की जागरूकता और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूआईडीएआई ने Behavioural Insights Limited (BIT) के साथ साझेदारी की है।
इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य है:
- माता-पिता और बच्चों को समय पर बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए प्रेरित करना।
- लोगों में इससे जुड़ी जागरूकता बढ़ाना।
- ऐसी मनोवैज्ञानिक और व्यवहार संबंधी बाधाओं को दूर करना, जिनकी वजह से परिवार समय पर अपडेट नहीं करा पाते।
- यूआईडीएआई का मानना है कि समय पर बायोमेट्रिक अपडेट से बच्चों को भविष्य में आधार से जुड़ी सुविधाओं और लाभों तक बिना किसी रुकावट पहुंच मिलेगी।

Aadhaar Update 2025: कब से कब तक रहेगी फीस में छूट?
सरकार ने 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट की पूरी फीस माफ कर दी है। इसका सीधा फायदा लगभग 6 करोड़ बच्चों को मिलने की उम्मीद है। यह शुल्क माफी 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी है और यह सुविधा 30 सितंबर 2026 तक उपलब्ध रहेगी। इस अवधि में कोई भी माता-पिता अपने बच्चे का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क करा सकते हैं।

कहां करवा सकते हैं अपडेट?
बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट आप नजदीकी:
- आधार सेवा केंद्र
- आधार नामांकन केंद्र
- पोस्ट ऑफिस आधारित आधार केंद्र में करवा सकते हैं।
- इसके लिए केवल बच्चे का आधार नंबर और पहचान की प्राथमिक जानकारी की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें: सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, तो खाने के बाद ऐसे करें गुड़ का सेवन, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

Join Channel