टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जरुरी खबर: 7 से 15 साल के बच्चों का फ्री में अपडेट कराएं आधार, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

06:22 PM Nov 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya
UIDAI aadhar card update

UIDAI aadhar card update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में Behavioural Insights Limited (BIT) नाम की एक व्यवहार अनुसंधान संस्था के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update - MBU) की प्रक्रिया को और सरल बनाना है। यह अपडेट हर बच्चे के 5 और 15 वर्ष की उम्र में अनिवार्य रूप से कराया जाता है, जिसमें फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और नवीनतम फोटो दोबारा ली जाती है।

Child Aadhaar card benefits: बच्चों के लिए बेहद ज़रूरी है आधार अपडेट

Advertisement
UIDAI aadhar card update (credit-sm)

UIDAI ने पाया कि जानकारी की कमी, असमंजस या असुविधा के कारण कई माता-पिता समय पर बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करा पाते। इससे बच्चों को आधार से जुड़ी कई सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में दिक्कत होती है। इसी वजह से UIDAI और BIT मिलकर यह समझने की कोशिश करेंगे कि माता-पिता किन कारणों से अपडेट टालते हैं। इसके बाद विशेषज्ञ आसान नोटिफिकेशन, रिमाइंडर और संवाद के ऐसे तरीके तैयार करेंगे, जो परिवारों को समय पर अपडेट कराने में मदद करेंगे।

UIDAI latest news: फ्री में कराएं अपडेट

UIDAI aadhar card update (credit-sm)

बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट प्रोत्साहित करने के लिए UIDAI ने 7 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए अपडेट शुल्क एक साल के लिए पूरी तरह खत्म कर दिया है। यह छूट 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई है। इस निर्णय से लाखों परिवारों को फायदा होगा, खासकर उन लोगों को जो शुल्क के कारण अपडेट करवाने में देरी करते थे। यह अस्थायी छूट माता-पिता को समय पर MBU पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी गई है।

इस तरह कराएं आधार अपडेट

UIDAI aadhar card update (credit-sm)

बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए माता-पिता किसी भी अधिकृत आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जा सकते हैं। यहां बच्चे के फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो दोबारा लेकर तुरंत आधार रिकॉर्ड में अपडेट कर दिया जाता है। अपने घर के पास कौन-सा केंद्र है, यह जानने के लिए आप भूवन आधार पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। इस पोर्टल पर पूरे देश के सभी अधिकृत एनरोलमेंट सेंटरों की सूची और पता उपलब्ध है, जहां से आप नजदीकी केंद्र चुनकर अपडेट आसानी से करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आप भी रख सकते हैं 2 पैन कार्ड? भारत में क्या है इसके नियम, आजम खान को आज मिली सजा

Advertisement
Next Article