दीये जलाने की जगह यह शख्श अपने मुंह से निकाल रहा था आग, जल गई दाढ़ी
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुंह से आग निकालते हुए यह युवक कलाबाज़ी करते दिखाई दे रहा है। उज्जैन की यवह घटना बताई जा रही है।
05:06 PM Apr 06, 2020 IST | Desk Team
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुंह से आग निकालते हुए यह युवक कलाबाज़ी करते दिखाई दे रहा है। उज्जैन की यवह घटना बताई जा रही है। बीते रविवार को रात 9 बजे पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने घरों की लाइट बंद करके बालकनी में दीए या मोमबत्तियां जलाने का आग्रह किया था।
हालांकि यह घटना रविवार रात 9 बजे दीप जलाने समय की है। मुंह से आग लगाने के दौरान शख्श का चेहरा जल गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल रहा है। यह घटना उज्जैन के ढाबा रोड के हनुमान मंदिर की बताई गयी है। वहां के इस शख्श ने ज्वलनशील पदार्थ अपने मुंह में डालकर कलाकारी की थी।
इस युवक ने यह करतब पहले एक बार किया था जिसके बाद उसे इससे दूसरी बार दोहराया जिसमें आग युवक की दाढ़ी में दूसरी बार कलाकारी करने के दौरान लग गयी।
युवक के जैसे ही दाढ़ी में आग लगी वह घबरा गया और आग को बुझाने की खुद ही कोशिश करने लगा। लेकिन उसके चेहरे पर आग लग गयी जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने युवक के पास आकर आग उसके चेहरे से बुझाई।
Advertisement
रविवार को पूरे देश के लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीपक,लाइट,टोर्च, जलाकर अपने घरों की लाइटें बंद करके कोरोना वारियर्स को धन्यवाद किया। इस बीच लोगों ने दीपक धार्मिक नगरी उज्जैन में भी जलाए। रविवार रात को गैबी हनुमान मंदिर के पास ज्वलनशील पदार्थ को अपने मुंह में इस युवक ने लेकर यह कलाकारी की जिसकी वजह से वही जल गया।
Advertisement