W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूक्रेनः संकट में तबाह हो गए अस्पताल, समय से पहले जन्मे बच्चों का इलाज बड़ी समस्या

रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले यूक्रेन में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के इलाज के लिए तीन अस्पताल थे। जिनमें से एक रूसी हवाई हमले में तबाह हो गया, जबकि एक अन्य को युद्ध के कारण बंद करना पड़ा। अब देश में ऐसा मात्र एक अस्पताल बचा है।

01:42 PM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले यूक्रेन में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के इलाज के लिए तीन अस्पताल थे। जिनमें से एक रूसी हवाई हमले में तबाह हो गया, जबकि एक अन्य को युद्ध के कारण बंद करना पड़ा। अब देश में ऐसा मात्र एक अस्पताल बचा है।

यूक्रेनः संकट में तबाह हो गए अस्पताल  समय से पहले जन्मे बच्चों का इलाज बड़ी समस्या
रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले यूक्रेन में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के इलाज के लिए तीन अस्पताल थे। जिनमें से एक रूसी हवाई हमले में तबाह हो गया, जबकि एक अन्य को युद्ध के कारण बंद करना पड़ा। अब देश में ऐसा मात्र एक अस्पताल बचा है।
Advertisement
पूर्वी यूक्रेन के पोकरोव्स्क पेरिनेटल अस्पताल के गलियारे में नन्ही वेरोनिका के रोने की आवाज दूर से ही सुनाई दे रही है…समय से पहले जन्मी वेरोनिका का वजन 1.5 किलोग्राम है और उसे सांस लेने में मदद के लिए नाक में नली लगाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। पीलिया से पीड़ित होने के कारण उसे एक ‘इनक्यूबेटर’ में रखा गया है।
ऐसे बच्चों के इलाज के लिए अब मात्र एक अस्पताल 
डॉ. टेटियाना मायरोशिनचेंको उसकी देखरेख कर रही हैं। उन्होंने वेरोनिका से बड़ी सावधानी से उन नलियों को जोड़ा है, जिसकी मदद बच्ची की मां का दूध उसे पिलाया जा सके। फरवरी के अंत में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने से पहले, देश के युद्धग्रस्त दोनेत्सक क्षेत्र के सरकारी नियंत्रित क्षेत्रों में तीन अस्पताल में समय से पहले जन्मे बच्चों की देखभाल करने की सुविधाएं थीं। इसमें से एक रूसी हवाई हमले में तबाह हो गया, जबकि एक अन्य को युद्ध के कारण बंद करना पड़ा। अब केवल पोकरोव्स्क के अस्पताल में ऐसे बच्चों की देखरेख की व्यवस्था है।
Advertisement
नवजात बच्चों की विशेषज्ञ अब रहती है अस्पताल में  
अस्पताल की एक मात्र नियोनेटोलॉजिस्ट (नवजात बच्चों की विशेषज्ञ) मायरोशिनचेंको अब अस्पताल में ही रहती हैं। उनका तीन साल का बेटा कुछ दिन अस्पताल में अपनी मां के पास और कुछ दिन घर पर अपने पिता के साथ रहता है। मायरोशिनचेंको के पति एक कोयले की खान में काम करते हैं। चिकित्सक ने बताया कि उनके लिए अस्पताल में रहना इसलिए जरूरी है क्योंकि हवाई हमले की चेतावनी देने वाले ‘सायरन’ बजने के बावजूद ‘इनक्यूबेटर वार्ड’ में बच्चों को जीवन रक्षक मशीनों से हटाया नहीं जा सकता।
पांच मिनट में डगमगा सकता है मामला 
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं वेरोनिका को आश्रय स्थल ले जाऊंगी तो उसमें पांच मिनट लगेंगे, लेकिन उसके लिए वह पांच मिनट बेहद नाजुक हो सकते हैं।’’ अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि समय से पहले या कुछ जटिलताओं के साथ जन्मे बच्चों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में इस साल करीब दोगुना है, तनाव और तेजी से बिगड़ते जीवन स्तर के कारण गर्भवती महिलाओं का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। रूस और उसके समर्थित अलगाववादियों ने अब आधे से अधिक दोनेत्सक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। पोकरोव्स्क अब भी यूक्रेन सरकार के नियंत्रण में है।ॉ
बच्चों के जन्म को रोका नहीं जा सकता 
मायरोशिनचेंको ने कहा, ‘‘ इस इमारत के बाहर जो कुछ भी हो रहा है यकीनन हम उसको लेकर चिंतित हैं लेकिन हम उसके बारे में बात नहीं करते।’’ उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अभी केवल बच्ची का ध्यान रखना है। मुख्य चिकित्सक डॉ. इवान त्स्यगानोक ने कहा, ‘‘ बच्चों को जन्म ऐसा कार्य नहीं जिसे रोका जा सके या जिसके समय में बदलाव किया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि प्रसूति अस्पताल को पोकरोव्स्क से बाहर कहीं और स्थापित करना संभव नहीं है। पोकरोव्स्क में दो दिन की बेटी की मां इन्ना किस्लीचेंको (23) ने कहा कि अस्पताल से जाने के बाद वह यूक्रेन में पश्चिम की ओर सुरक्षित क्षेत्रों में जाने पर विचार कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी नवजात बच्चों के जीवन को लेकर चिंतित हूं, केवल अपनी बच्ची नहीं…बल्कि यूक्रेन के सभी बच्चों को लेकर, पूरे यूक्रेन को लेकर…।’’ संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसियों के अनुसार, युद्ध के कारण यूक्रेन में 1.2 करोड़ से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। इनमें से करीब आधे लोगों ने यूक्रेन में ही कहीं अन्य स्थान पर पनाह ली है, जबकि अन्य यूरोपीय देशों में चले गए हैं।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×