मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपना परिचालन अस्थायी तौर पर किया बंद
शीतयुद्ध की समाप्ति के बाद रूस में कदम रखने वाली फास्टफू़ड शृंखला मैकडॉनल्ड्स ने यूक्रेन संकट के बीच सोमवार से अपना रूसी कारोबार अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की।
10:42 PM Mar 14, 2022 IST | Desk Team
शीतयुद्ध की समाप्ति के बाद रूस में कदम रखने वाली फास्टफू़ड शृंखला मैकडॉनल्ड्स ने यूक्रेन संकट के बीच सोमवार से अपना रूसी कारोबार अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की। मैकडॉनल्ड्स की रूसी वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक वह परिचालन, तकनीकी एवं लॉजिस्टिक मुश्किलों के चलते अस्थायी तौर पर नेटवर्क अपनी सेवाएं निलंबित कर रहा है।
Advertisement
यह व्यवस्था 14 मार्च से ही लागू हो गयी है। मैकडॉनल्ड्स के बयान में कहा गया कि मौजूदा वक्त में यह कह पाना मुश्किल है कि रूस में फिर से अपनी सेवाएं कब शुरू की जा सकेंगी। हालांकि, रूसी परिचालन बंद करने के बावजूद वह अपने 62,500 कर्मचारियों को भुगतान करती रहेगी। कंपनी का अनुमान है कि करीब 850 स्टोर के बंद होने से उसे हर महीने औसतन पांच करोड़ डॉलर का नुकसान होगा।
यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू होने के बाद कई विदेशी कंपनियां रूसी कारोबार से पीछे हटने की घोषणा कर चुकी हैं। पश्चिमी देशों ने इस हमले को लेकर रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों की घोषणा भी की है।
Advertisement