Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज यूक्रेन-रूस में हो सकती है दूसरे दौर की शांति वार्ता, जेलेंस्की ने की गोलाबारी पर रोक लगाने की मांग

आज यूक्रेन में रूस का ‘विशेष सैन्य अभियान’ शरू हुए 7 दिन हो चुके हैं। अब भी वहां लड़ाई जारी है, जबकि कथित तौर पर शांति वार्ता का एक नया दौर होना बाकी है।

11:53 AM Mar 02, 2022 IST | Desk Team

आज यूक्रेन में रूस का ‘विशेष सैन्य अभियान’ शरू हुए 7 दिन हो चुके हैं। अब भी वहां लड़ाई जारी है, जबकि कथित तौर पर शांति वार्ता का एक नया दौर होना बाकी है।

आज यूक्रेन में रूस का ‘विशेष सैन्य अभियान’ शरू हुए 7 दिन हो चुके हैं। अब भी वहां लड़ाई जारी है, जबकि कथित तौर पर शांति वार्ता का एक नया दौर होना बाकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूक्रेन की स्टेट सर्विस फॉर इमर्जेसीज का हवाला देते हुए मंगलवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के केंद्र में बड़े पैमाने पर रूसी हवाई हमले किए और रॉकेट रिहायशी इलाकों और क्षेत्रीय राज्य प्रशासन की इमारतों से टकराए।
Advertisement
कीव के TV टॉवर पर रूस ने किया हमला 
एजेंसी ने कीव टीवी टॉवर पर रूस के हमले की सूचना दी जिसमें 5 लोग मारे गए और 5 अन्य घायल हो गए।रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने मंगलवार को एक नियमित ब्रीफिंग में कहा कि रूस यूक्रेनी सशस्त्र बलों के सूचना युद्ध और मनोवैज्ञानिक संचालन केंद्र के साथ-साथ कीव में यूक्रेनी सुरक्षा सेवा की तकनीकी सुविधाओं पर हमला करेगा। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने पश्चिमी खतरों से रूस की रक्षा के मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करने तक यूक्रेन में सैन्य अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है।
1,325 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे रूस ने किए नष्ट 
वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान शोइगु ने कहा, हमारे लिए मुख्य बात पश्चिमी देशों द्वारा उत्पन्न सैन्य खतरे से रूस की रक्षा करना है जो हमारे देश के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेनी लोगों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। कोनाशेनकोव ने कहा कि गुरुवार को सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से रूसी सशस्त्र बलों ने 1,325 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे की वस्तुओं को नष्ट कर दिया है।
आजोव सागर में यूक्रेनी सैनिकों की पहुंच पूरी तरह अवरुद्ध 
इसके अलावा, 395 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 59 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 179 फील्ड आर्टिलरी गन और मोर्टार के साथ-साथ 286 यूनिट विशेष सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया गया है। कोनाशेनकोव ने संवाददाताओं से कहा कि आजोव सागर में यूक्रेनी सैनिकों की पहुंच पूरी तरह से अवरुद्ध कर दी गई है। इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने पोलैंड, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाने और यूक्रेन को अधिक हथियार और वित्तीय सहायता प्रदान करने का आह्वान किया।
जेलेंस्की ने की गोलाबारी पर विराम लगाने की मांग 
इस घातक संघर्ष के बीच, रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में संकट के समाधान की तलाश में अपने पहले दौर की बातचीत की, जिसमें कोई स्पष्ट सफलता नहीं मिली। तास समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शांति वार्ता का दूसरा दौर बुधवार को हो सकता है। बता दें कि वार्ता से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस से गोलाबारी पर विराम लगाने की बात कही है, समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने वार्ता में प्रगति के लिए रूसी और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक की संभावना से इंकार नहीं किया। लेकिन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि इस तरह की बैठक के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटे में भारत के रवाना हुई छह उड़ानें, विदेश मंत्री ने दी जानकारी

Advertisement
Next Article