यूक्रेन-रूस युद्ध फिर से खतरनाक मोड़ पर, Russia ने फिर बरसाई आफत, दाग दीं सैकड़ों मिसाइलें
यूक्रेन और रूस के बीच पिछले तीन सालों से जारी युद्ध अब और ज्यादा भयावह होता जा रहा है. इस बीच शनिवार को रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर जोरदार हवाई हमला किया, जो जुलाई महीने का चौथा बड़ा हमला था. इस हमले के दौरान लगभग 600 ड्रोन और दो दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार रूस ने खास तौर पर ल्वीव, लुत्स्क और चेर्निव्सी जैसे शहरों को निशाना बनाया, जिन्हें अब तक अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता था. चेर्निव्सी शहर, जो रोमानिया की सीमा से महज 40 किलोमीटर दूर है, वहां एक 26 साल की महिला और एक 43 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई.
कई लोग हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 14 लोग घायल हुए और कई घरों, सरकारी इमारतों और व्यापारिक संस्थानों को नुकसान पहुंचा. ल्वीव शहर में 46 रिहायशी इमारतें, एक विश्वविद्यालय, एक कोर्ट और 20 से अधिक व्यवसायिक स्थान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. कई जगह आग लगने की भी खबर है.
आम नागरिकों के लिए बढ़ता खतरा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 में सबसे ज्यादा आम नागरिक मारे गए. इस महीने 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए. यह युद्ध अब उन इलाकों तक भी पहुंच गया है जो पहले सुरक्षित माने जाते थे, जिससे रोमानिया और पोलैंड जैसे पड़ोसी देशों की चिंता भी बढ़ गई है.
यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई
यूक्रेन की वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में 25 मिसाइलें मार गिराईं, 319 ड्रोन नष्ट किए और 258 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जाम कर दिया. हालांकि ये प्रयास नुकसान को पूरी तरह नहीं रोक पाए और देश में दहशत का माहौल बना हुआ है.