रूसी सेना पर कहर बनकर टूटने वाले जांबाज पायलट उर्फ़ ‘घोस्ट ऑफ कीव’ पर यूक्रेन का बड़ा खुलासा
यूक्रेन में सोशल मीडिया पर ‘घोस्ट ऑफ कीव’ के नाम से मशहूर एक लड़ाकू पायलट के किस्से कुछ और नहीं बल्कि काल्पनिक कहानियां हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने यह जानकारी दी।
11:06 AM May 02, 2022 IST | Ujjwal Jain
यूक्रेन में सोशल मीडिया पर ‘घोस्ट ऑफ कीव’(‘Ghost of Kyiv’) के नाम से मशहूर एक लड़ाकू पायलट के किस्से कुछ और नहीं बल्कि काल्पनिक कहानियां हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने यह जानकारी दी।
Advertisement
पायलट से जुड़ी सभी कहानियां मनगढ़ंत – यूक्रेन
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से इस पायलट के किस्से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गए थे और ऐसा दावा किया जा रहा था कि इस जांबाज पायलट ने कई रूसी विमानों को मार गिराया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने हालांकि शनिवार को कहा कि पायलट से जुड़ी सभी कहानियां मनगढ़ंत हैं।
यूक्रेन की वायु सेना ने फेसबुक पर कहा, ‘‘ ‘घोस्ट ऑफ कीव’ (‘Ghost of Kyiv’) की रचना यूक्रेन के लोगों की कल्पना है।’’ मीडिया की कई खबरों में मेजर स्टेपन ताराबल्का की पहचान इस पायलट के तौर पर करने के बाद सेना ने यह बयान जारी कर सफाई दी है।
‘घोस्ट ऑफ कीव’ के निधन की खबर गलत
वायुसेना ने शनिवार को एक बयान में बताया कि ताराबल्का एक असली पायलट थे, जिनका निधन 13 मार्च को युद्ध के मैदान में हो गया था। मरणोपरांत उन्हें ‘यूक्रेन के हीरो’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। वह ‘घोस्ट ऑफ कीव’ नहीं थे।
यूक्रेन के वायु सेना ने ट्विटर पर एक अन्य बयान में कहा, ‘‘ कीव में ‘घोस्ट ऑफ कीव’ के निधन की खबर गलत है। ‘घोस्ट ऑफ कीव’ जिंदा है, वह ‘टैक्टिकल एविएशन ब्रिगेड’ के पायलटों की सामूहिक भावना का प्रतीक है, जो सफलतापूर्वक कीव और क्षेत्र की रक्षा कर रहे हैं।’’
Advertisement