Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूक्रेन की उखड़ी सांस... तब जाकर तटस्थता के लिए जेलेंस्की हुए तैयार, अब लग सकेगा महायुद्ध पर विराम?

यूक्रेन और रूस के बीच जारी महायुद्ध को रोकने के लिए राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह शांति समझौते के हिस्से के रूप में तटस्थ देश की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

04:56 PM Mar 28, 2022 IST | Desk Team

यूक्रेन और रूस के बीच जारी महायुद्ध को रोकने के लिए राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह शांति समझौते के हिस्से के रूप में तटस्थ देश की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

यूक्रेन और रूस के बीच जारी महायुद्ध को रोकने के लिए राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह शांति समझौते के हिस्से के रूप में तटस्थ देश की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने रूसी पत्रकारों को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि रूस के साथ समझौते में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु सुरक्षा की गारंटी, तटस्थता और गैर-परमाणु स्थिति है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की और रूस के चार जाने-माने पत्रकारों के बीच इस जूम इंटरव्यू की समयावधि 90 मिनट की थी।
Advertisement
जेलेंस्की ने की रूसी मीडिया से बात 
इन पत्रकारों में लातिव के एक रूसी न्यूज वेबसाइट मेदुजा के संपादक इवान कोल्पाकोव, मॉस्को के दैनिक समाचारपत्र कोमर्सेंट के पत्रकार व्लादिमीर सोलोवयोव, युद्ध शुरू होने के बाद बर्लिन जाकर बसे स्वतंत्र रूसी पत्रकार मिखाइल जायगारो और अस्थायी रूप से बंद स्वतंत्र टेलीविजन चैनल टीवी रेन के संपादक तिखोन द्त्रादको शामिल थे।
जेलेंस्की तटस्थता के लिए हुए तैयार
जेलेंस्की ने कहा,‘‘हम ‘डेनाजिफिकेशन’ और ‘असैन्यीकरण’ पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं करेंगे। अगर मुद्दा हर बार यही रहा तो हम समझौते पर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। मेरे लिए ये सारी चीजें समझ से बाहर है। उन्होंने कहा,‘‘यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के एक हिस्से के रूप में तटस्थ देश की भूमिका निभाने की बात पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन इसे तीसरे पक्ष द्वारा गारंटी दी जानी चाहिए और साथ ही जनमत संग्रह भी कराना होगा। यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है।”
तबाही की कगार पर यूक्रेन 
बता दें कि यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यानी आज ही यह जानकारी दी है की रूस की सेना ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जब मारियुपोल की घेराबंदी बमबारी की जा रही, लोग जीवन के लिए लड़ रहे हैं। शहर में मानवीय स्थिति भयावह है। रूस के सशस्त्र बल शहर को मिट्टी में मिला रहे हैं।’’ इससे पहले राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मारियुपोल को रूस की सेना ने पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है।
Advertisement
Next Article