Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Russia vs Ukraine: रूस के साथ 10 मानवीय गलियारे पर बनी सहमति, यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने शनिवार को कहा कि रूस के साथ 10 मानवीय गलियारे पर सहमति बनी है। इनमें मारियुपोल, कीव के बहुत से क्षेत्र और लुहांस्क के इलाके शामिल हैं।

05:30 PM Mar 19, 2022 IST | Desk Team

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने शनिवार को कहा कि रूस के साथ 10 मानवीय गलियारे पर सहमति बनी है। इनमें मारियुपोल, कीव के बहुत से क्षेत्र और लुहांस्क के इलाके शामिल हैं।

रूस के भारी मिसाइलों के हमलों के बीच यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने शनिवार को कहा कि रूस के साथ 10 मानवीय गलियारे पर सहमति बनी है। इनमें मारियुपोल, कीव के बहुत से क्षेत्र और लुहांस्क के इलाके शामिल हैं। उन्होंने खेरसोन शहर तक भी मानवीय सहायता पहुंचाने की योजना की घोषणा की जो अभी रूस के कब्जे में है। 
Advertisement
रूस की सेनाएं बड़े शहरों तक आवागमन को अवरुद्ध कर रही हैं 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रात को दिए अपने वीडियो संदेश में कहा कि रूस की सेनाएं बड़े शहरों तक आवागमन को अवरुद्ध कर रही हैं, ताकि ऐसी परिस्थिति पैदा की जा सके कि यूक्रेन के लोग उनसे सहयोग करने पर मजबूर हो जाएं। जेलेंस्की ने कहा कि रूस मध्य और दक्षिण पूर्वी यूक्रेन के शहरों तक आपूर्ति को रोक रहा है। मैक्सर टेक्नोलॉजीज से शुक्रवार को प्राप्त उपग्रह चित्रों में मारियुपोल छोड़कर जाने वाली कारों की लंबी कतार दिखाई दी। जेलेंस्की ने कहा कि एक दिन पहले नौ हजार से अधिक लोग शहर छोड़कर चले गए। 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक रैली में सैनिकों की तारीफ की 
रूस-यूक्रेन युद्ध के महत्वपूर्ण घटनाक्रम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रैली में सैनिकों की तारीफ की। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के उनके समकक्ष शी चिनफिंग ने बातचीत की जिसमें व्हाइट हाउस ने बीजिंग से रूस को सहायता नहीं देने को कहा। युद्ध की आंच यूक्रेन की सांस्कृतिक राजधानी तक पहुंच चुकी है। यूक्रेन के मंत्री ने कहा कि देश में बिखरे रूसी गोलाबारूद को हटाने में कई साल का समय लगेगा। अब तक लगभग 65 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं, इसके अलावा 32 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं।  
आज हुए अन्य घटनाक्रम 
रूस की सेना ने कहा कि उसने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में पहली बार अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल किंझाल का इस्तेमाल किया। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि हाइपरसोनिक मिसाइल ने इवानो-फ्रांकिवस्क क्षेत्र में एक भूमिगत भंडार को नष्ट कर दिया जहां यूक्रेन की सेना की मिसाइलें और अन्य उपकरण रखे गए थे।
कोनाशेनकोव ने बताया कि रूसी सेनाओं ने पोतरोधी मिसाइल प्रणाली बैस्टियन का इस्तेमाल कर ओडेसा के ब्लैक सागर तट पर स्थित यूक्रेन के सैन्य ठिकाने को नष्ट कर दिया।  
रूस का हमला शुरू होने के बाद से अब तक देश में 112 बच्चों की मौत  
रूस ने इस हथियार का प्रयोग सर्वप्रथम 2016 में सीरिया में किया था। यूक्रेन में महा अभियोजक कार्यालय की ओर से कहा गया कि रूस का हमला शुरू होने के बाद से अब तक देश में 112 बच्चों की मौत हो चुकी है। कार्यालय ने कहा कि 24 फरवरी से अब तक 140 बच्चे घायल हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी के अनुसार, अब तक 15 लाख से ज्यादा बच्चे यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं। ज्यादातर परिवारों ने पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया, मोल्डोवा और रोमानिया में शरण ली है। 
यूनिसेफ ने कहा कि अकेले यात्राा कर रही महिलाओं और लड़कियों को लिंग आधारित हिंसा का खतरा है। रूस की सेनाओं से घिरे शहर मारियुपोल में यूक्रेन और रूस की सेनाएं अजोवस्ताल स्टील प्लांट पर कब्जे के लिए संघर्ष कर रही हैं जो कि यूरोप में सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र है।  
मैं कहना चाहता हूं कि हम इस बड़े आर्थिक केंद्र पर नियंत्रण खो चुके हैं 
यूक्रेन के गृह मंत्रालय के एक सलाहकार ने शनिवार को टीवी पर यह जानकारी दी। वदिम देनिसेंको ने कहा, “अब अजोवस्ताल के लिए लड़ाई हो रही है… । मैं कहना चाहता हूं कि हम इस बड़े आर्थिक केंद्र पर नियंत्रण खो चुके हैं। वास्तव में, यह यूरोप का सबसे बड़ा धातु गलाने वाला संयंत्र अब नष्ट हो रहा है।” यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की सेनाएं “मानवीय आपदा” उत्पन्न करने के लिए यूक्रेन के बड़े शहरों तक आपूर्ति रोक रही हैं ताकि यूक्रेन के लोग उनके साथ सहयोग करने को मजबूर हो जाएं।  
अब तक मानवीय गलियारों से 1,80,000 लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं 
जेलेंस्की ने कहा कि रूस की सेनाएं देश के मध्य और दक्षिण पूर्वी हिस्से में घेराबंदी किये हुए शहरों तक होने वाली आपूर्ति को रोक रही हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले नौ हजार से ज्यादा लोगों ने मारियुपोल छोड़ दिया और अब तक मानवीय गलियारों से 1,80,000 लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं। इस बीच, रूस के तीन अंतरिक्ष यात्री यूक्रेन के झंडे से मिलते जुलते पीले और नीले रंग के सूट पहनकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने शुक्रवार को बताया कि मारियुपोल पर रूस का नियंत्रण होने के साथ ही अजोव सागर तक यूक्रेन की पहुंच समाप्त हो गई है।
Advertisement
Next Article